/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6febweatherimd.webp)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिन के समय ठंडी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को दिन में धूप का असर कम रहा, जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान में भी कमी देखी गई।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के चंबल संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि, MP के अन्य संभागों में मौसम शुष्क रहा। इंदौर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखी गई है। आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बना रह सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6febimd.jpg-300x116.png)
फरवरी में मौसम का रुख
फरवरी माह में दिन के समय गर्मी और रात में ठंड का असर देखने को मिल सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा। सबसे कम तापमान नीमच जिले के मरूखेड़ा में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, बुधवार को दिन का सबसे कम तापमान रायसेन जिले में 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। नौगांव में 25 डिग्री, इंदौर में 25.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 25.5 डिग्री और ग्वालियर में 25.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/weathermp.jpg-300x103.png)
आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, 8 फरवरी के बाद मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। 12, 13 और 14 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, 20 फरवरी के बाद ठंड का असर कम होने लगेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदेश के सबसे ठंडे शहर
प्रदेश के पांच सबसे ठंडे शहरों में नीमच जिले का मरूखेड़ा शहर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, गिरवर (शाजापुर) में 11.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 11.5 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 11.8 डिग्री और राजगढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें-
हाईकोर्ट की टिप्पणी, लोकायुक्त जज सलाह देने के लिए हैं, जांच अधिकारी नहीं, जानें क्या है पूरा मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें