Advertisment

Weather of MP: सर्द हवाओं से ठिठुरा एमपी, भोपाल में कोल्ड डे अलर्ट, इंदौर-ग्वालियर समेत इन शहरों में छाए रहेंगे बादल

MP Weather Forecast, Madhya Pradesh Mausam Samachar: भोपाल, राजगढ़ में कोहरा और कोल्ड डे रहने की संभावना है।

author-image
Kushagra valuskar
Weather of MP: सर्द हवाओं से ठिठुरा एमपी, भोपाल में कोल्ड डे अलर्ट, इंदौर-ग्वालियर समेत इन शहरों में छाए रहेंगे बादल

MP Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के कारण मध्यप्रदेश के अधिकांश शहरों में शुक्रवार को बादल छाए रहे। राज्य के 50 जिलों में कोहरा छाया रहा। दिन में चली सर्द हवाओं की वजह से दिन के पारा में गिरावट हो गई है।

Advertisment

इससे शुक्रवार दिन में कड़ाके की ठंड का असर रहा। घने कोहरे के चलते ग्वालियर में विजिबिलिटी शून्य रह गई। शनिवार को एमपी के ज्यादातर शहरों में कोहरा छाया रहेगा। कई शहरों में कोल्ड डे और शीतलहर की संभावना है। अगले 3 से 4 दिन तक राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा।

मौसम साफ होते ही रात के पारा में गिरावट होगी। अभी दिन में बादल और उत्तरी हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है। मध्यप्रदेश में जनवरी की ठंड पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

इन शहरों में आज कोहरा-कोल्ड डे

भोपाल, राजगढ़ में कोहरा और कोल्ड डे रहने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर और मैहर में घना कोहरा छाए रहने की आसार है। वहीं, भोपाल और शाजापुर में कोल्ड डे का अलर्ट। राज्य के अन्य जिलों में मध्यम से हल्का कोहरा रहेगा।

Advertisment

पचमढ़ी से ज्यादा ठंडा भोपाल

भोपाल में शुक्रवार को दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं। दिन के तापमान में 5.8 डिग्री की गिरावट हो गई। अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री रहा। न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में 4.6 डिग्री की गिरावट हो गई। सुबह 5 घंटे तक कोहरा छाया रहा।

बर्फीली हवाओं के असर से राजधानी में दिनभर ठिठुरन सर्दी रही। इससे भोपाल पचमढ़ी से ज्यादा ठंडा रहा।

राजधानी में रिकार्ड तोड़ रही ठंड

शहहर में ठंड इस बार रिकार्ड तोड़ रही है। नवंबर से सर्द हवाओं के असर से शहर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है। नवंबर की ठंड ने पिछले दस वर्ष का रिकार्ड तोड़ा था। दिसंबर की ठंड पिछले 36 साल का रिकार्ड तोड़ चुकी है।

Advertisment

पिछले सालों में न्यूनतम पारा

साल

न्यूनतम पारा

20247.4 डिग्री
20236.2 डिग्री
20225.0 डिग्री
20215.2 डिग्री
20204.6 डिग्री
20194.8 डिग्री
20186.6 डिग्री
20174.0 डिग्री
20166.0 डिग्री

यह भी पढ़ें-

माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा: MP में 28 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, आरक्षित वर्गों को 5 प्रतिशत छूट, EWS वर्ग को राहत नहीं

Bhopal GG Flyover: अब एमपी नगर के जाम में नहीं फंसेंगे आप, 5 मिनट में पहुंचेंगे गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर

Advertisment

weather update बारिश aaj ka mausam mp weather update mp weather forecast मौसम तापमान एमपी मौसम Weather of MP एमपी मौसम अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें