हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तेज बारिश
- सिवनी में हुई तेज बारिश, रतलाम में घरों में घुसा पानी
- 18 मई तक कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के गर्मी के साथ तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में अचानक बदले मौसम ने लोगों को हैरान कर दिया है। तेज हवाओं, ओलों और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने 4 दिनों तक कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में हुई बारिश, चली आंधी
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार 15 मई को भी सिवनी, धार, उज्जैन, टीकमगढ़, पचमढ़ी, मंडला और रतलाम में बारिश हुई। रतलाम में हुई तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। कई ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों में पानी में भर गया। उज्जैन के उन्हेल में तेज आंधी के साथ पानी गिरा, वहीं मनावर में बूंदाबांदी हुई।
सिवनी और पचमढ़ी में तेज बारिश
सिवनी में महज 9 घंटे में डेढ़ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं, राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पौन इंच बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। टीकमगढ़ में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने बैतूल, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन और बुरहानपुर में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। साथ ही छिंदवाड़ा, हरदा, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, रायसेन, नर्मदापुरम और इंदौर में बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में तेज आंधी चल सकती है।
अगले 4 दिन तक आंधी-बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन यानी 18 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में एक फिर गर्मी बढ़ेगी, एमपी में 20 मई के बाद गर्मी की तपन और बढ़ेगी। हालांकि, मई के आखिर में मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें… Bhopal AIIMS: एम्स भोपाल में जटिल सर्जरी, मरीज की छाती से निकाला 3 KG का ट्यूमर, युवक को मिली नई जिंदगी
बारिश के साथ तेज गर्मी भी जारी
बारिश के बावजूद राज्य के कई जिलों में गर्मी का असर बना हुआ है। खजुराहो में 43.4°C, ग्वालियर में 43°C, नौगांव में 42.7°C, और शिवपुरी में 42°C तापमान दर्ज किया गया। शिवपुरी-रीवा में तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ठंडा शहर पचमढ़ी रहा जहां तापमान 32.2°C रहा। वहीं भोपाल में 37.3 डिग्री, इंदौर में 36.4 डिग्री, उज्जैन में 37 डिग्री और जबलपुर में पारा 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!
Minister Vijay Shah Controversy: मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं… इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…