Advertisment

MP Rain Alert: आज दशहरे पर एमपी में बारिश के आसार, 3 और 4 अक्टूबर को कई जिलों में हैवी रेन का अलर्ट, जानें IMD अपडेट

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बीच मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन कई बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज दशहरे पर भी कई झमाझम बारिश होने के आसार है।

author-image
Vikram Jain
MP Rain Alert: आज दशहरे पर एमपी में बारिश के आसार, 3 और 4 अक्टूबर को कई जिलों में हैवी रेन का अलर्ट, जानें IMD अपडेट

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट।
  • आज दशहरे पर कई जिलों में बारिश के आसार।
  • इंदौर-जबलपुर समेत 5 संभाग में बारिश का असर।
Advertisment

MP Weather Update October 2025: दशहरे के त्योहार पर जहां लोगों ने धूप की उम्मीद की थी, वहीं मौसम ने एक बार फिर अपना रंग बदला है। मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी की ओर बढ़ते मौसम के बीच फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट है। शुक्रवार 3 और 4 अक्टूबर को प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज गुरुवार को दशहरे के दिन भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

एमपी में फिर बदला मौसम का मिजाज

मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता अब धीमी पड़ने लगी है, लेकिन मौसम का मिजाज अभी भी बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की फुहारें गिर रही हैं। बुधवार को कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई, वहीं अन्य जगहों पर धूप खिली रही।

Advertisment

राजधानी भोपाल में सुबह से ही तेज धूप देखने को मिली, जबकि ग्वालियर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन में काफी अधिक है। दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में हल्की बारिश के साथ गुलाबी ठंड का एहसास बना रहा, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर में मध्यप्रदेश का मौसम पूरी तरह से रंग बदलता नजर आएगा। इस महीने जहां एक ओर दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी, वहीं रुक-रुक कर बारिश और सुबह-शाम गुलाबी ठंड का भी एहसास होगा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, राज्य के पश्चिमी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन भी प्रदेश से होकर गुजर रही है। वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का प्रभाव 3 और 4 अक्टूबर को ज्यादा हो सकता है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
Advertisment

3 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

  • येलो अलर्ट वाले जिले: बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली।
  • प्रदेश के बाकी जिलों में भी गरज-चमक और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश में 4 अक्टूबर को भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं। कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के भीतर 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

  • येलो अलर्ट वाले जिले: हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज, इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है।
  • प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है।

कब विदा होगा मानसून?

प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी समेत 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है और बाकी हिस्सों से 10 अक्टूबर तक विदाई की संभावना है। हालांकि नया सिस्टम बनने से यह तारीख आगे भी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में मानसून की वापसी के लिए अनुकूल स्थितियां नहीं हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
MADHYA PRADESH weather MP news mp weather today mp rain alert Senior Meteorologist Dr. Divya E. Surendran Indore heavy rain monsoon withdrawal MP October rainfall forecast IMD MP update MP rainfall data 2025 Guna rain record Ujjain rainfall update Heavy Rain Alert For Dussehra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें