/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/madhya-pradesh-weather-alert-heavy-rain-forecast-october-2025-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट।
- आज दशहरे पर कई जिलों में बारिश के आसार।
- इंदौर-जबलपुर समेत 5 संभाग में बारिश का असर।
MP Weather Update October 2025: दशहरे के त्योहार पर जहां लोगों ने धूप की उम्मीद की थी, वहीं मौसम ने एक बार फिर अपना रंग बदला है। मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी की ओर बढ़ते मौसम के बीच फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है।
मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट है। शुक्रवार 3 और 4 अक्टूबर को प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज गुरुवार को दशहरे के दिन भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
एमपी में फिर बदला मौसम का मिजाज
मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता अब धीमी पड़ने लगी है, लेकिन मौसम का मिजाज अभी भी बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की फुहारें गिर रही हैं। बुधवार को कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई, वहीं अन्य जगहों पर धूप खिली रही।
राजधानी भोपाल में सुबह से ही तेज धूप देखने को मिली, जबकि ग्वालियर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन में काफी अधिक है। दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में हल्की बारिश के साथ गुलाबी ठंड का एहसास बना रहा, जिससे मौसम सुहावना हो गया।
दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
3 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
- येलो अलर्ट वाले जिले: बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली।
- प्रदेश के बाकी जिलों में भी गरज-चमक और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में 4 अक्टूबर को भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं। कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के भीतर 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
- येलो अलर्ट वाले जिले: हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज, इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है।
- प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है।
कब विदा होगा मानसून?
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें