Advertisment

MP Weather Update: एमपी में एक-दो दिन में एंट्री करेगा मानसून, 47 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update: मानसून की एंट्री से पहले मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी है। शनिवार को कई जिलों में बारिश हुई, उज्जैन में पेड़ गिरने से रेल सेवा बाधित हुई, वहीं नीमच में टीनशेड उड़ गया। मौसम विभाग ने रविवार को 47 जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vikram Jain
MP Weather Update: एमपी में एक-दो दिन में एंट्री करेगा मानसून, 47 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री को अभी एक-दो दिन ही बाकी हैं। इसके पहले प्रदेश में आंधी बारिश और भीषण गर्मी का दौर जारी है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। शनिवार को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। उज्जैन में पेड़ गिरने से रेल सेवा बाधित हुई, वहीं नीमच में घर का टीनशेड उड़ गया। रविवार को भी एमपी में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, इंदौर सहित 47 जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD अपडेट के अनुसार मानसून 16-17 जून तक प्रदेश में दस्तक दे सकता है।

Advertisment

शनिवार को किन जिलों में रहा असर?

शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला रहा। तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हुई।

  • उज्जैन: बेरछा और पीर अमरूद स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया, जिससे दाहोद पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा।
  • नीमच: तेज आंधी ने मकान का टीनशेड उड़ा दिया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
  • छिंदवाड़ा: लगभग 0.75 इंच बारिश हुई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली।
  • अन्य प्रभावित जिले: खजुराहो, धार, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, शाजापुर आदि।

रविवार को मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए 47 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। कुछ जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी।

Advertisment

अलर्ट वाले जिले: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी और नीमच।

publive-image

एक-दो दिन में एमपी में प्रवेश करेगा मानसून

इस बार देशभर में मानसून 8 दिन पहले ही पहुंच गया था, लेकिन मध्यप्रदेश में अब तक इसका प्रवेश नहीं हो पाया। इसका कारण था मानसून का महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में 15 दिन तक ठहर जाना। हालांकि, अब संकेत मिल रहे हैं कि मानसून आगे बढ़ चुका है और 16-17 जून तक मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है। पिछले साल मानसून 21 जून को आया था, जबकि सामान्य तारीख 15 जून है।

ये खबर भी पढ़ें...BJP नेता मनोहर के डर्टी पिक्चर कांड में पुलिस का एक्शन, अश्लील वीडियो वायरल करने पर चार टोल कर्मचारियों पर FIR

Advertisment

गर्मी का सितम जारी, 44 डिग्री के पार तापमान

मध्य प्रदेश में गर्मी अभी भी अपने तेवर दिखा रही है। बारिश और आंधी के बावजूद कई जिलों में अभी भी भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, गर्म हवाओं और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। बारिश के बाद गर्मी से राहत की उम्मीद है। दो-तीन दिनों में तापमान में भी कमी आएगी।

  • नर्मदापुरम: 45.2°C
  • खजुराहो: 44.7°C
  • नौगांव: 44.6°C
  • सीधी: 43.0°C
  • ग्वालियर: 42.5°C
  • भोपाल: 40.4°C
  • जबलपुर: 40.3°C
  • इंदौर: 38.8°C

43 दिन की रिकॉर्ड बारिश

गर्मी के बीच इस साल मध्यप्रदेश में 26 अप्रैल से 7 जून तक लगातार 43 दिनों तक कहीं न कहीं बारिश होती रही। 44वें दिन आंधी-बारिश रुकी, लेकिन इसके बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। साथ ही गर्मी और लू का भी असर रहा।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Forest Guard Result Hold: एमपी में अब वनरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका, ईएसबी ने रोका 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट

publive-image

MP Forest Guard Result Hold: मध्य प्रदेश की सरकारी भर्तियों में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों ने एक बार फिर चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरक्षक भर्ती घोटाले की आंच अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि अब वनरक्षक भर्ती 2023 (mp police constable bharti ) में भी गड़बड़ी का संदेह जताया जा रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) ने असामान्य पैटर्न मिलने के बाद 113 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगा दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

monsoon in mp mp weather update mp weather alert bhopal weather alert bhopal Weather Update madhya pradesh rain forecast jabalpur weather indore weather today Western Disturbance MP Storm Alert MP Cyclonic Circulation India Ujjain Weather Forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें