Advertisment

गिद्धों को रास आ रहा मध्यप्रदेश: टाइगर-चीता के स्टेट में इतनी हुई संख्या, वन विहार में सफेद पीठ वाले गिद्ध

MP vulture counting update:मध्यप्रदेश में गिद्धों की संख्या बढ़कर 12,981 हो गई। वन विभाग की गिनती में खुलासा, 10 साल में संख्या दोगुनी हुई

author-image
Bansal news
गिद्धों को रास आ रहा मध्यप्रदेश: टाइगर-चीता के स्टेट में इतनी हुई संख्या, वन विहार में सफेद पीठ वाले गिद्ध

MP vulture counting update: मध्यप्रदेश चिता, तेंदुआ और टाइगर स्टेट के नाम से तो जाना ही जाता है,लेकिन इस बार एक और रिकॉर्ड इसके नाम होने हो गया है। खुशखबरी  ये है कि प्रदेश में गिद्धों की संख्या में इजाफा हुआ है,इसके साथ मध्यप्रदेश में गिद्धों की संख्या 12 हजार से अधिक हो चुकी है।खास बात ये है कि पिछले 10 सालो में इनकी संख्या दोगुनी हो गई है।

Advertisment

इससे पता चलता है की हमारा प्रदेश वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कितना प्रतिबद्ध हैं,गिद्धों की बढ़ती संख्या पर्यावरण के लिए भी एक अच्छी खबर है।

तीनो दिनों में हुई गणना

तीन दिवसीय गिनती में पता चला कि राज्य में अब 12,981 गिद्ध हैं यह गिनती 17 से 19 फरवरी के बीच वन विभाग ने की थी, जिसमें 16 सर्कल, 64 डिवीजन और 9 संरक्षित क्षेत्रों में गिद्धों को गिना गया।

गिनती कैसे की गई?

गणना के दौरान केवल उन्हीं गिद्धों को गिना गया, जो अपने आवास स्थलों पर बैठे थे। घोंसलों के आसपास मौजूद गिद्धों और उनके नवजातों को भी इसमें शामिल किया गया।

Advertisment

गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी

मध्यप्रदेश में 2016 से गिद्धों की गिनती की जा रही है। 2019 में इनकी संख्या 8,397 थी, जो 2021 में 9,446 और 2024 में 10,845 हो गई। अब यह बढ़कर 12,981 तक पहुंच गई है।

साल में दो बार होगी गिनती

पहले गिद्धों की गिनती सिर्फ एक बार होती थी, लेकिन अब साल में दो बार होगी। पहली गिनती फरवरी में हो चुकी है और दूसरी 29 अप्रैल को होगी।

कहां हैं सबसे ज्यादा गिद्ध?

भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 100 से ज्यादा गिद्ध हैं, जबकि पन्ना नेशनल पार्क में इनकी संख्या 900 से अधिक हो गई है। यहां एशियाई राजा गिद्ध और भारतीय काला गिद्ध भी पाए जाते हैं।

Advertisment

दवा पर लगाई रोक तो बढ़ गई संख्या

गिद्धों की संख्या एक समय बहुत कम हो गई थी। इसकी वजह वह दवा थी, जो मवेशियों के इलाज में इस्तेमाल होती थी। जब गिद्ध इन मवेशियों के शव खाते थे, तो वे बीमार होकर मर जाते थे। इस दवा पर रोक लगाने के बाद अब गिद्धों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है।

ये भी पढ़ें..CG Flight News: ठप हो गई अंबिकापुर-रायपुर-बिलासपुर फ्लाइट सर्विस, जानें क्या है कारण

हरियाणा से लाए गए थे गिद्ध

दो साल पहले हरियाणा से 20 सफेद पीठ वाले गिद्ध भोपाल के वन विहार में लाए गए थे। ये गिद्ध करीब 1,100 किलोमीटर की यात्रा करके यहां पहुंचे थे और अब संरक्षण केंद्र में रखे गए हैं।

Advertisment

MP Prayagraj Train Cancel: मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेन कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट नहीं तो होगी परेशानी

MP Prayagraj Train Cancel List Mahakumbh 2025

अगर आप मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और ट्रेन से महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ें

madhya pradesh forest Department wildlife Vultures Vulture Conservation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें