Advertisment

Ujjain News: पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, परिजन ने इन पर लगाया आरोप

Ujjain Murder News: उज्जैन में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू (60) की शुक्रवार सुबह 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।

author-image
Aman jain
Ujjain Murder News

Ujjain Murder News

Ujjain Murder News: उज्जैन में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू (60) की शुक्रवार सुबह 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने नीलगंगा थाना क्षेत्र की वजीर पार्क कॉलोनी में उनके घर में घुसकर उन पर चार से ज्यादा गोलियां चलाईं हैं। इस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment

परिजनों ने गुड्डू की हत्या का आरोप उनकी पत्नी नीलोफर उर्फ भूरी और दो बेटों, दानिश और आसिफ उर्फ मिंटू पर लगाया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू ने पिछले 12 साल से उन्हें प्रॉपर्टी से बेदखल कर रखा था, जो विवाद का मुख्य कारण हो सकता है।

घटना की जानकारी गुड्डू के मामा नसरुद्दीन ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार ने पत्नी और दोनों बेटों को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच जारी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1844592968520385015

7 दिन पहले भी हुआ था हमला

हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू पर उनकी हत्या से पहले भी हमला हो चुका था। 4 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान उन पर कार सवार हमलावरों ने पिस्टल से तीन गोलियां चलाई थीं। अपनी जान बचाने के लिए गुड्डू नाले में कूद गए थे, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था और एक गोली उन्हें छूकर निकल गई थी।

Advertisment

publive-image

इस घटना के बाद से वे इतने डर गए थे कि घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए। गुड्डू ने 7 अक्टूबर को थाने में आवेदन देकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई। एक हफ्ते के भीतर ही, उनकी आशंका सच साबित हुई और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह का जन्मदिन, दिल टूटा तो मुंबई पहुंचे, अमिताभ बच्चन की जिंदगी के रोचक किस्से

परिजनों ने दी जानकारी

गुड्डू के रिश्तेदार जम्मू ने बताया कि घटना से पछली रात 3 बजे तक गुड्डू जाग रहे थे और परिवार के साथ बातचीत भी की थी। इसके बाद वे ऊपर वाली मंजिल पर अपने कमरे में सोने चले गए। उनकी पत्नी नीलोफर और दोनों बेटे दानिश और आसिफ पिछले कई दिनों से प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ रहे थे।

Advertisment

publive-image

सुबह करीब 5 बजे तेज धमाके की आवाज सुनकर जम्मू गुड्डू के कमरे की ओर भागे। वहां उन्होंने देखा कि नीलोफर कमरे से बाहर आ रही थीं। जब उन्होंने पूछा कि क्या हुआ, तो नीलोफर ने कहा, "किसी ने गुड्डू को गोली मार दी है।"

इसके बाद नीलोफर अपने बेटे आसिफ के साथ प्रेसिडेंट होटल चली गईं। हत्या की सूचना नीलगंगा थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने नीलोफर और आसिफ को हिरासत में ले लिया। वहीं, दानिश और उसका एक साथी घटना के बाद से फरार हैं।

यह भी पढ़ें- MP BJP MLA: देवरी से BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने इस्तीफे की पेशकश को लिया वापस, बोले- आक्रोश में आकार लिया था फैसला

Advertisment
मध्य प्रदेश MP news ujjain news उज्जैन Ujjain News in Hindi ujjain crime Ujjain Latest News ujjain hindi news ujjain police Latest Ujjain News in Hindi Ujjain Hindi Samachar Former Congress councilor ujjain murder former councilor was shot dead murder in ujjain उज्जैन में हत्या पूर्व पार्षद की हत्या पूर्व पार्षद को मारी गोली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें