Advertisment

Madhya Pradesh Tourism: भोपाल आने वाले पर्यटकों की मौज ही मौज, अब होटल और रिज़ॉर्ट में डिस्काउंट पर मिलेगा लंच और डिनर

Madhya Pradesh Tourism Department: अगर आप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल घूमने आ रहे हैं तो खाने की चिंता छोड़ दें.

author-image
Kalpana Madhu
Madhya Pradesh Tourism: भोपाल आने वाले पर्यटकों की मौज ही मौज, अब होटल और रिज़ॉर्ट में डिस्काउंट पर मिलेगा लंच और डिनर

Madhya Pradesh Tourism Department: अगर आप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल घूमने आ रहे हैं तो खाने की चिंता छोड़ दें. क्योंकि मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास (Madhya Pradesh State Tourism Development)  निगम द्वारा भोपाल शहर में आने वाले सभी पर्यटकों, अतिथियों, रहवासियों एवं फूडलवर्स के लिए ये ऑफर जारी किया है. इसमें सभी तरह के फूड आइटम हैं. सभी को इस ऑफर का भरपूर लाभ मिलेगा.

Advertisment

कौन-कौन से होटल और रिजॉर्ट हैं शामिल

भोपाल में MP टूरिज्म के अंतर्गत आने वाले सभी होटल और रिजॉर्ट पर ये ऑफर लागू होता है. जिसमे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर परिसर के रूफ टॉप पर मौजूद द क्राउन ऑफ भोपाल रेस्टोरेंट, बोट क्लब पर स्थित विंड्स एण्ड वेव्स रेस्टोरेंट (Winds and Waves Restaurant), होटल पलाश रेसीडेंसी में मौजूद टेसू रेस्टोरेंट, भोपाल एक्सप्रेस रेल कोच रेस्टोरेंट (Bhopal Express Rail Coach Restaurant)और  केरवा डैम के पास स्थित पिकनिक एट केरवा डैम (Picnic at Kerava Dam) शामिल है.

जानें कब-कब मिलेगा डिस्काउंट

खाने पर डिस्काउंट का समय अलग अलग रेस्टोरेंट में अलग रहेगा. कुशाभाऊ ठाकरे के रूफ टॉप रेस्टोरेंट द क्राउन ऑफ भोपाल, बोट क्लब पर स्थित विंड्स एण्ड वेव्स, होटल पलाश रेसीडेंसी के टेसू रेस्टोरेंट एवं भोपाल एक्सप्रेस रेल कोच रेस्टोरेंट में लंच टाइम पर सोमवार से ले कर शुक्रवार तक दोपहर के 12 बजे से ले कर 3:30 बजे खाने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट (Discount on lunch and dinner) दिया जायेगा.

इसके साथ ही केरवा डैम पर स्थित पिकनिक एट केरवा में डिनर पर 20 प्रतिशत (Bhopal Tourism) की छूट रहेगी जो की सोमवार से शुक्रवार तक शाम के 7 से ले कर रात के 10 बजे तक रहेगी.

Advertisment

सभी खाने के आइटम पर मिलेंगे डिस्काउंट

MPT के रेस्टोरेंट में आपको मेन्यू के सभी आइटम में डिस्काउंट दिया जायेगा. जिसमे कई स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं. इस ऑफर की जानकारी भोपाल रीजनल मैनेजर अनिल कुरूप द्वारा दी गई हैं. इस ऑफर का मुख्य उद्देश्य MP टूरिज्म के सभी होटल और रेस्टोरेंट के स्वाद को सभी तक पहुंचना है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें