/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/madhya-pradesh-tikamgarh-khel-pratiyogita-hungama-abvp-police-lathicharge-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- टीकमगढ़ में खेल प्रतियोगिता के समापन पर हंगामा।
- अव्यवस्थाओं को लेकर ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन।
- पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज।
Tikamgarh ABVP Workers Police Lathicharge: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आयोजित सागर संभागीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह हंगामे की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अव्यवस्थाओं और खिलाड़ियों को दिए गए खराब भोजन के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद मौके भगदड़ मच गई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
खिलाड़ियों के खाने में कीड़े, मचा हंगामा
दरअसल, टीकमगढ़ की पुलिस लाइन ग्राउंड में सागर संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह चल रहा था। इस दौरान खिलाड़ियों को दिए गए भोजन में कीड़े पाए जाने की शिकायत सामने आई। इसी के विरोध में ABVP कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। कार्यकर्ता शिकायत लेकर पुलिस लाइन स्थित आरआई दफ्तर आए हुए थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tikamgarh-ABVP-Workers-Police-Lathicharge-3.webp)
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव
जब एबीवीपी कार्यकर्ता आरआई ऑफिस पहुंचे, तो मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू की, इस पर पुलिस आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) कनक सिंह ने कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से मना किया। इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tikamgarh-ABVP-Workers-Police-Lathicharge-1.webp)
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज
विवाद बढ़ने के बाद आरआई के निर्देश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर ABVP कार्यकर्ताओं को ऑफिस से खदेड़ दिया। कार्यकर्ताओं को डंडों से मारकर भगाया गया, जिससे भगदड़ मच गई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tikamgarh-ABVP-Workers-Police-Lathicharge-2.webp)
सांसद प्रतिनिधि के साथ धक्का-मुक्की
समापन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत और सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा भी मौके पर उपस्थित थे। इसी बीच हुए हंगामे और धक्का-मुक्की में सांसद प्रतिनिधि वर्मा के साथ धक्का-मुक्की की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ता भारी आक्रोश के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गए कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
ये खबर भी पढ़ें...Gwalior DHO Threat Case: DHO और परिवार को जान से मारने की धमकी, व्हाट्सऐप पर आए खौफनाक मैसेज, मांगी 15 लाख की फिरौती
लाठीचार्ज से मचा बवाल, एसपी दफ्तर पर धरना
ABVP कार्यकर्ता टीकमगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचे और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। वे आरआई कनक सिंह चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, एबीवीपी कार्यकर्ता एसपी दफ्तर में धरने पर बैठे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने और गतिरोध खत्म करने के प्रयास में बीजेपी जिला अध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है। कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें