मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister inder singh parmar) की बहू ने शाजापुर जिले में फांसी लगाकर जान दे दी है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister inder singh parmar) की 22 वर्षीय बहू सविता परमार ने करीब शाम सात बजे फांसी लगाई थी। जब तब उसे फंदे से उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सुसाइड की वजह पारिवारिक विवाद हो सकता है।
खबरों के अनुसार शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister inder singh parmar) की 22 वर्षीय बहू सविता परमार ने बीते मंगलवार की शाम करीब सात बजे फांसी लगा ली थी। सविता के परिजनों ने घटना की पुष्टि की है। शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। सविता की शादी तीन साल पहले इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज के साथ हुई थी। वही मंत्री के परिवार से बयान सामने नही आया है। घटना के बाद से कालापीपल क्षेत्र के पोंचानेर गांव में सन्नाटा है। सविता का मायका शाजापुर जिले के ही ग्राम हड़लायकलां गांव में है। घटना के समय मंत्री परमार (School Education Minister inder singh parmar) भोपाल में थे, जबकि बेटा देवराज मोहम्मदखेड़ा में एक समारोह में गया हुआ था।