MP School Holi Holiday : मध्यप्रदेश में होली के मौके पर शिवराज सरकार ने 18 मार्च को शासकीय कर्मचारियों को अवकाश दिया तो वही स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश के स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान में होली के दूसरे दिन शनिवार यानी 19 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। 19 मार्च को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री श्री @Indersinghsjp के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में होली के दूसरे दिन शनिवार, 19 मार्च 2022 को अवकाश घोषित किया गया है। #Holi2022 #JansamparkMP pic.twitter.com/JwfE9PkY6X
— School Education Department, MP (@schooledump) March 17, 2022
बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा होली के दूसरे दिन 19 मार्च को अवकाश घोषित किया है। इससे पहले राजधानी भोपाल के कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए रंग पंचमी मंगलवार 22 मार्च को भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया था। आदेश के अनुसार भोपाल जिले में 22 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा।