मध्य प्रदेश। MP Mid Day Meal इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आ रही है जहां कथित तौर पर अस्पृश्यता के कारण स्कूली बच्चों को फेंक कर खाना दिया जाता है। यहां पर बच्चों का कहना है कि, खाना अच्छा नहीं बनता है रोज आलू की सब्जी, दाल और रोटी ही बनती है। हमें रोटी फेंक कर दिया जाता है।”
मामले पर आया संज्ञान
यहां पर मामले को लेकर छतरपुर डीपीसी आर पी लखेरा ने कहा कि, कल हम लोग वहां के सभी छात्रों से बात की। वहां पर मध्याह्न भोजन का जो समूह था वे कुछ बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे तो उस समूह को हमने तत्काल हटा दिया।
मध्य प्रदेश: छतरपुर में कथित तौर पर अस्पृश्यता के कारण स्कूली बच्चों को फेंक कर खाना दिया जाता है। (02.02)
एक छात्र ने बताया, “यहां पर खाना अच्छा नहीं बनता है रोज आलू की सब्जी, दाल और रोटी ही बनती है। हमें रोटी फेंक कर दिया जाता है।” pic.twitter.com/zovEkbKLle
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2023