Advertisment

मध्‍य प्रदेश शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: 10 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, भाड़े के 2 गुरु और 8 शिक्षकों पर केस

Madhya Pradesh Sagar Teacher Hiring Fraud Case Update: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई के तहत 5 शिक्षकों और इनकी निगरानी न करने पर 3 जनशिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया

author-image
Aman jain
Madhya Pradesh Sagar Teacher Hiring Fraud Update

MP Sagar Teacher Hiring Fraud

MP Sagar Teacher Hiring Fraud: मध्‍य प्रदेश के सागर जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई के तहत 5 शिक्षकों और इनकी निगरानी न करने पर 3 जनशिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Advertisment

इन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जगह स्कूल में भाड़े के शिक्षकों से पढ़ाने का काम करवाया। इसके अलावा भाड़े पर पढ़ाने वाले 2 शिक्षकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई बीईओ के आवेदनों के आधार पर मालथौन, खुरई और जैसीनगर थानों में की गई है।

अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज

इन मामलों में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 2 साल से लेकर अधिकतम 10 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित स्कूल के संकुल प्राचार्य, बीआरसी और बीईओ को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस मिलने के बाद सभी ने अपने-अपने जवाब प्रस्तुत कर दिए हैं।

Advertisment

डीईओ ने दी जानकारी

आपको बता दें कि इस मामले की जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वहीं, नर्मदापुरम के खोकसर में निलंबित शिक्षक सुरेश अतुलकर और जनशिक्षक कुंवर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराने से जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने फिलहाल इंकार कर दिया है।

डीईओ का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए या नहीं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का शुभारंभ: CM साय ने कलाकारों का बढ़ाया उत्साह, पवेलियन में स्टॉलों का किया दौरा

Advertisment

इन शिक्षकों पर एफआईआर

आपको बता दें कि मालथौन थाना में निलंबित शिक्षक इंद्र विक्रम सिंह परमार, रूप सिंह चढ़ार, खुरई थाना में अवतार सिंह, जैसीनगर थाना में अनिल मिश्रा और जानकी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मालथौन के जनशिक्षक जगभान अहिरवार, जैसीनगर के जनशिक्षक हरिशंकर लोधी व खुरई के भोलाराम अहिरवार पर केस दर्ज किया गया है।

भाड़े के गुरु भगवानदास ​सिकवार व गोकुल प्रजापति पर जैसीनगर थाने में केस।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट: सिविल जज भर्ती परीक्षा 2022 सहित सभी चयन परीक्षाएं अंतिम निर्णय के अधीन

MP Education Department Madhya Pradesh teacher fraud Sagar education fraud hired teachers fraud case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें