Man Singh Patel Missing Case: सागर जिले में बहुचर्चित मानसिंह के लापता होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने उसकी तलाश को तेज कर दिया है। इस सिलसिले में रविवार रात एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मानसिंह की सूचना देने पर 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। पोस्टर में एसआईटी के सभी सोशल मीडिया एड्रेस दिए गए हैं, साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी शामिल है। इस नंबर पर फोन लगाने पर बताया गया है कि यह पोस्टर फर्जी नहीं है, बल्कि एसआईटी द्वारा ही जारी किया गया है। इसके अलावा, एसआईटी ने सागर के मकरोनिया में 10वीं बटालियन के दफ्तर में अपना कार्यालय भी स्थापित किया है, जहां लोग जानकारी साझा कर सकते हैं।
पुलिस ने जारी किया पोस्टर
पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें “गुमशुदा की तलाश” का संदेश है। सागर के सिविल लाइन थाने में अपराध क्रमांक 203/2024 के तहत धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लापता व्यक्ति मानसिंह पटेल, उम्र 68 वर्ष, शिव विहार कॉलोनी, तिली वार्ड, सागर के निवासी हैं।
मानसिंह पटेल का हुलिया:
- रंग: गेहुंआ
- चेहरा: अंडाकार
- ऊंचाई: लगभग 5 फीट 5 इंच
- बाई आंख: छोटी और पुतली सफेद
गुमशुदगी के समय उन्होंने सफेद टी-शर्ट और काला पैंट पहना हुआ था। उन्हें 22 अगस्त 2016 से लापता बताया गया है।
गुमशुदा की सूचना देने पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। अगर किसी के पास कोई जानकारी है, तो वह मोबाइल नंबर 7587635602 या एसआईटी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से जानकारी साझा कर सकता है।
क्या है पूरा मामला
16 अगस्त 2016 को गायब हुए मानसिंह पटेल के मामले में ओबीसी महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला अगस्त 2016 का है, जब मानसिंह पटेल पर जमीन हड़पने के आरोप लगे थे।
आरोप है कि जब मानसिंह ने जमीन हड़पने का विरोध किया और सरकारी दफ्तरों में तथा 145 सीआरपीसी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट के पास शिकायत की, तो कुछ लोगों ने 21 अगस्त 2023 को उसे बीच रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 22 अगस्त को ये लोग मानसिंह पटेल के घर आए और जमीन का हिसाब-किताब करने के नाम पर उन्हें अपने साथ ले गए। तब से मानसिंह पटेल का कोई पता नहीं है।
इस घटना की शिकायत मानसिंह पटेल के बेटे ने सिविल लाइन थाने में की, लेकिन पुलिस ने इसे गुमशुदगी के मामले के रूप में दर्ज किया। अब ओबीसी महासभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई के बाद एसआईटी को जांच के लिए नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: पैर में गोली मार सराफा कारोबारी से लूटा 16 लाख का सोना, पुलिस ने पकड़े बदमाश, जानें क्या है पूरा मामला