हाइलाइट्स
-
मप्र के छोटे शहरों में भी रिंग रोड बनाने की तैयारी
-
800 किमी सड़कें डबल लेन होकर जुड़ेंगी हाइवे से
-
नर्मदापुरम, सीहोर और नागदा में नए रूट्स का सर्वे
MP Road Network: मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने की बड़ी पहल शुरू की है। अब सिर्फ बड़े शहर ही नहीं बल्कि छोटे शहरों को भी रिंग रोड (Ring Road) से जोड़ा जाएगा। गांव से हाइवे तक जाने वाली छोटी और सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदलकर सीधे हाइवे से कनेक्ट किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) इस काम को अंजाम देगा और इसके लिए सर्वे का पहला चरण शुरू हो चुका है।
25 शहरों का सर्वे पूरा
सूत्रों के मुताबिक, अब तक 25 शहरों का प्राथमिक सर्वे हो चुका है। इसमें यह देखा गया है कि हाइवे से जुड़ने वाली छोटी सड़कों की दूरी कितनी है और इन मार्गों पर पुल, पुलिया, नाले, नदी या रेलवे लाइन जैसे अवरोध कहां आते हैं। योजना के अनुसार, करीब 800 किलोमीटर लंबी सड़कों को डबल लेन बनाकर बायपास और हाइवे से जोड़ा जाएगा।
सरकार की मंशा है कि गांवों को हाइवे तक आसान कनेक्टिविटी मिले ताकि लोगों को लंबा चक्कर न लगाना पड़े। इसके तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) से बनी सिंगल लेन सड़कों को लोक निर्माण विभाग अपने अधीन लेकर उन्हें चौड़ा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- GST Farmers Benefit: जीएसटी दर कम होने से किसानों को मिली बड़ी राहत, शिवराज ने बताया- अब क्या-क्या मिलेंगे फायदे?
नर्मदापुरम शहर में पहले से बुधनी से नर्मदा नदी होते हुए इटारसी तक करीब 26 किलोमीटर का बायपास बना हुआ है। नए प्रस्ताव के तहत शहर के दूसरे हिस्से में करीब 11 किलोमीटर लंबी दो लेन सड़क बनाई जाएगी। इसे रेलवे ब्रिज से जोड़ने की तैयारी है। इस काम के दौरान 9 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें भी इस नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी और शहर की रिंग रोड पूरी हो जाएगी।
सीहोर में 23 किमी नई सड़क
सीहोर में इस समय रफीकगंज से टोल नाके तक 16 किलोमीटर लंबा बायपास है। नए सर्वे में रफीकगंज से शिवपुरी और जमुनिया कला होते हुए फिर से टोल नाके तक 23 किलोमीटर लंबी दो लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इस सड़क के बनने से शहर की रिंग रोड पूरी होगी और इसमें करीब 10 गांवों की प्रधानमंत्री सड़क भी जुड़ जाएगी।
वहीं, नागदा शहर को भी रिंग रोड से जोड़ने की योजना तैयार है। यहां कुल 34 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। प्रस्तावित मार्ग डबरी से बुरानाबाद, पिरियाखेड़ी, खजुरिया और बनबान होते हुए वापस डबरी तक जोड़ा जाएगा। इससे शहर के चारों ओर रिंग रोड का नेटवर्क तैयार हो जाएगा।
जनता को मिलेगी राहत
अधिकारियों के अनुसार, यह योजना पूरी होने पर न केवल गांव और छोटे शहरों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि ट्रैफिक (Traffic) का दबाव भी कम होगा। लोग सीधे हाइवे से जुड़ सकेंगे और लंबा रास्ता तय करने की मजबूरी खत्म होगी। सर्वे पूरा होने के बाद इस पर आपत्तियां मंगाई जाएंगी, फिर सुधार करके अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी और निर्माण कार्य शुरू होगा।
FAQs
Q. मध्यप्रदेश में किन शहरों में रिंग रोड बनाई जा रही है?
पहले चरण में नर्मदापुरम, सीहोर, नागदा समेत 25 शहरों का सर्वे किया गया है। धीरे-धीरे सभी छोटे शहरों तक रिंग रोड नेटवर्क बढ़ाया जाएगा।
Q. इस परियोजना से लोगों को क्या लाभ होगा?
गांव से हाइवे तक सीधी और आसान कनेक्टिविटी मिलेगी, लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही यातायात का दबाव कम होगा और ट्रांसपोर्ट आसान होगा।
Q. कितनी सड़कें डबल लेन बनाई जाएंगी?
करीब 800 किमी सड़कों को डबल लेन बनाकर हाइवे और बायपास से जोड़ा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़कों को भी शामिल किया जाएगा।
MP Crime News: अजब-गजब चोर, किराना कारोबारी से छीने 80 हजार रुपए, मौके पर छोड़ गए 2 लाख की बाइक
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार (04 सितंबर) देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन बदमाशों ने किराना कारोबारी से 80 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। फरार होने के लिए उन्होंने अपनी केटीएम (KTM) बाइक चालू करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। भीड़ इकट्ठा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।