Advertisment

Rewa News: लड़की हिंदू तो लड़का मुस्लिम, शादी के लिए पहुंचे कोर्ट, वकीलों ने लव-जिहाद के आरोप में कर दी युवक की पिटाई

Rewa News: रीवा में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक युवक को वकीलों ने जमकर पीटा। युवक एक हिंदू युवती को लेकर एक वकील के चेंबर में पहुंचा था।

author-image
Kushagra valuskar
Rewa News: लड़की हिंदू तो लड़का मुस्लिम, शादी के लिए पहुंचे कोर्ट, वकीलों ने लव-जिहाद के आरोप में कर दी युवक की पिटाई

Rewa News: रीवा में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक युवक को वकीलों ने जमकर पीटा। युवक एक हिंदू युवती को लेकर एक वकील के चेंबर में पहुंचा था। पहचान उजागर होने के बाद वकीलों ने उस पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी। मामला जिला न्यायालय में शुक्रवार शाम को हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जीप से तथा युवक को स्कूटी पर बैठाकर थाने भिजवाया।

Advertisment

वकीलों से युवक की बहस

शुक्रवार शाम को कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के कारण कामकाज ठप था। वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे। इसी बीच एक मुस्लिम युवक एक ब्राह्मण लड़की को लेकर एक वकील के चेंबर में पहुंचा। वकील ने उसे बताया कि स्टॉम्प पर शादी करना प्रतिबंधित है, लेकिन युवक ने इस पर बहस शुरू कर दी।

publive-image

आधार कार्ड से पहचान उजागर

वकीलों को शक हुआ तो उन्होंने युवक से उसका आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड देखने पर पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय से है। इसके बाद अन्य वकील भी वहां पहुंचे और उसकी पिटाई की।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1892978941155061771

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक और युवती शादी करने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। विवाद की स्थिति में पुलिस ने उन्हें थाने ले जाया। युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। आगे तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

publive-image

भोपाल में लव जिहाद का आरोप लगाकर युवक को पीटा गया

इससे पहले भोपाल में कोर्ट मैरिज करने आए एक युवक की हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्ट परिसर में ही पिटाई कर दी थी। संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। एमपी नगर थाने में उसकी शिकायत की गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज किया।

युवक और युवती को हिरासत में लिया

हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की कि युवक पर रेप और लव जिहाद की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है।

युवती के परिवार की प्रतिक्रिया

युवती की मां ने कहा कि उसकी बेटी और युवक की तीन साल से दोस्ती है। उन्होंने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवती ने कहा कि वह युवक के साथ जाने को तैयार है। युवती के भाई ने बताया कि युवक लंबे समय से सोशल मीडिया पर उनकी बहन से बात कर रहा था।

Advertisment

पुलिस जांच में जुटी

टीआई जय हिंद शर्मा ने बताया कि युवती के माता-पिता को बुलाया गया है। उनके आने के बाद ही युवती के सहमति या असहमति संबंधी बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

PM Bhopal Visit Traffic Plan: 23‌ फरवरी को भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां से जाएंगे आप

इंदौर में स्पोर्ट्स ऑफिसर को छेड़छाड़ महंगी पड़ी: बैड टच से भड़कीं कॉलेज छात्राओं ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Advertisment
MP news love jihad case Rewa NEWS rewa love jihad case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें