Advertisment

लापरवाह पटवारियों पर कार्रवाई की तैयारी: आधार कार्ड को खसरे से लिंक करने के टारगेट में‌ पिछड़े पटवारियों पर होगा एक्शन

Madhya Pradesh Revenue Abhiyan 3.0 Details Update: मध्य  प्रदेश में राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत 80% टारगेट पूरा नहीं करने वाले पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

author-image
Aman jain
Madhya Pradesh Revenue Abhiyan 3.0 Patwari Aadhaar Khasra Link

MP Revenue Abhiyan 3.0

MP Revenue Abhiyan 3.0: मध्‍य प्रदेश में राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत 80% टारगेट पूरा नहीं करने वाले पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

पटवारियों को आधार को खसरा से लिंक करने और नक्शा तरमीम (किसी नक्शे में बदलाव करना) जैसे कार्य प्राथमिकता से करने होंगे। यदि वे इन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम ने दिए निर्देश

यह निर्देश एडीएम सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को एक बैठक में दिए। राजस्व महाअभियान 3.0 के दौरान 3.41 लाख खसरा से आधार लिंक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सितंबर में प्रदेशभर में भोपाल लंबित मामलों में 34वें नंबर पर था। इस दौरान केवाईसी के 2.40 लाख और नक्शा तरमीम के 1.54 लाख मामले लंबित थे।

Advertisment

जमीन और राजस्व संबंधी मामलों के निपटारे में भोपाल की स्थिति संतोषजनक नहीं है। राजस्व महा अभियान 3.0 15 नवंबर से शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें- MP में कृषि विभाग के अधिकारी सस्‍पेंड: खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही करना पड़ा महंगा,  जानें पूरा मामला

लंबे समय से लटके है मामले

आपको बता दें कि इस प्रकार के मामलों में निगरानी और अपील के नाम पर पीड़ितों को केवल तारीखों के पीछे दौड़ना पड़ता है। लोक सेवा गारंटी के तहत अविवादित नामांतरण को 30 दिन में और विवादित नामांतरण को 180 दिन में हल होना चाहिए।

Advertisment

इसी तरह अविवादित बंटवारा 90 दिन में और विवादित बंटवारे के लिए कोई तय समय सीमा नहीं है। सीमांकन 45 दिन में पूरा होना अनिवार्य है, लेकिन तहसीलदार के आदेश के बावजूद ये मामले लम्बे समय से अटके हुए हैं।

पिछले छह महीने में राजस्व मामलों को निपटाने के लिए सात से ज्यादा बार समय बढ़ाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- फोन पर दें रिश्‍वतखोरों की सूचना: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने जारी किए नंबर, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

Advertisment
Madhya Pradesh Revenue Campaign 3.0 Patwaris Aadhaar Khasra Link Map Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें