/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/madhya-pradesh-police-guinness-world-book-record-dgp-kailash-makwana-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- DGP कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में MP पुलिस को बड़ी उपलब्धि।
- पुलिस के ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान ने बना विश्व रिकॉर्ड।
- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नशा विरोधी अभियान।
MP Police Drug Awareness Campaign Guinness Book of World Records: मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान चलाया गया, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। लंदन में हुए सम्मान समारोह में MP पुलिस को सम्मानित किया गया है। जहां नारकोटिक्स विंग के एडीजी वेंकटेश्वर राव ने मध्यप्रदेश की ओर से सम्मान प्राप्त किया। यह उपलब्धि पूरे राज्य और पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है। (Madhya Pradesh Police)
DGP कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में सफलता
जब से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाणा (DGP Kailash Makwana) ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक का पद संभाला है, तब से राज्य की पुलिसिंग में एक नया परिवर्तन देखने को मिला है। उनके नवाचार, रणनीतिक निर्णय और जनसंपर्क आधारित अभियानों से प्रदेश की छवि में बड़ा बदलाव आया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-DGP-Kailash-Makwana-1.webp)
"नशे से दूरी है जरूरी" बना जन आंदोलन
मध्यप्रदेश पुलिस को नशे के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में DGP मकवाणा ने "नशे से दूरी है जरूरी" नाम के एक प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और आम लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्ति की भावना को प्रबल करना था। इस अभियान ने 55 जिलों में करोड़ों लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।
https://twitter.com/DGP_MP/status/1966896641614700619
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ नाम दर्ज
इस अभियान की व्यापक सफलता ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान पाया है। लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में नारकोटिक्स विंग के एडीजी वेंकटेश्वर राव ने मध्यप्रदेश की ओर से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र प्राप्त किया। यह सम्मान समारोह शनिवार 13 सितंबर को लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स, पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में आयोजित किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-World-Book-of-Records.webp)
ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Trump Tehravi: डोनाल्ड ट्रंप की तेरहवीं, फोटो पर चप्पलों की माला, भगवा पार्टी ने क्यों किया अनोखा विरोध प्रदर्शन?
एमपी पुलिस को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मध्यप्रदेश पुलिस, विशेषकर DGP कैलाश मकवाणा, उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है। यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Drug-Awareness-Campaign-Guinness-Book-of-World-Records-111-300x300.webp)
55 जिलों में चला जन-जागरूकता अभियान
"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 55 जिलों में व्यापक स्तर पर रैलियां, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और जनसंवाद जैसे प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभूतपूर्व जन आंदोलन में करोड़ों लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और नशे के विरुद्ध एकजुटता का सशक्त संदेश दिया।
डीजीपी कैलाश मकवाणा की दूरदृष्टि और प्रेरक नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान आज युवाओं को न केवल नशे के दुष्परिणामों से सचेत कर रहा है, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित कर रहा है। यह केवल एक पुलिस पहल नहीं, बल्कि पूरे समाज की सोच में बदलाव लाने वाली ऐतिहासिक पहल बन चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें