भोपाल. भारत सरकार जल्द ही स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया शुरू करने वाली है और इसके जरिए स्ट्रीट फूड वेंडर्स ऑनलाइन तरीके से अपने फूड की डिलीवरी कर सकेंगे। इसके अलावा देश में डिजिटल हेल्थ कार्ड मिशन की भी शुरूआत होगी, जिसमें हर व्यक्ति को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा जिसके जरिए इलाज करवाना आसान होगा।
पीएम मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से सीधा संवाद किया। मध्य प्रदेश के करीब एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में दस हजार रुपये की राशि दी गई। इस दौरान पीएम ने कहा कि देश अब डिजिटल तरीके से आगे बढ़ रहा है और हर कोई डिजिटल लेन देन कर रहा है। पीएम ने कहा कि 15 अगस्त को हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का जो एलान किया गया है, उसे एक हजार दिन में पूरा कर लिया जाएगा।