Advertisment

Panna diamond: इतने करोड़ में बिका पन्ना में मिला हीरा

Panna diamond: इतने करोड़ में बिका पन्ना में मिला हीरा madhya-pradesh-panna-diamond-auction

author-image
Bansal Desk
Panna diamond: इतने करोड़ में बिका पन्ना में मिला हीरा

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदान से छोटे पैमाने पर ईंट के भट्टे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को प्राप्त 26.11 कैरेट का हीरा नीलामी में 1.62 करोड़ रुपये में बिका है, जबकि बाकी 87 नग 1.89 करोड़ रुपये में बिके हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। पन्ना के जिला अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नीलामी कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी को पन्ना में हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी शामिल हुए।

Advertisment

हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 380 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मिश्र ने बताया कि इन दो दिनों में 160.80 कैरेट के कुल 88 नग लगभग 3.51 करोड़ रुपये में बिके। उन्होंने कहा, ‘‘25 फरवरी को 26.11 कैरेट के हीरे को बोली के लिए रखा गया। बोली अच्छी गई और करीब 1.62 करोड़ रुपये में इसकी नीलामी हुई।’’ मिश्र ने बताया कि पन्ना के किशोरगंज कस्बे के निवासी सुशील शुक्ला को 21 फरवरी को कृष्णा कल्याणपुर इलाके के पास स्थित खदान में यह हीरा मिला था। उन्होंने कहा कि हीरे की नीलामी से मिलने वाली राशि में से 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी रकम शुक्ला को दे दी जाएगी।

diamond Panna Diamond Mine auction panna Diamond Auction madhya pradesh diamond Auction Diamonds diamond in panna panna diamond 26 carat diamond auction diamond auction fails diamond aunction news diamond in panna district first diamond auction centre golconda diamond kohinoor diamond for auction panna diamond auction pannas diamond pink diamond pink diamond auction surat diamond auction centre telangana diamond grand mazarin auction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें