/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Pandhurna-Road-Accident.webp)
Accident News
Pandhurna Road Accident: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे पांढुर्णा के मोहि घाट पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। वहीं इस हादसे में 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बस में सवार अभिजीत कङू , सोहम कङू ने बताया कि बारिश लगातार जारी थी। बस की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की थी।
पांढुरना से लगभग 4 एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को पांढुरना सिविल अस्पताल लाया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826811284832071696
भोपाल से हैदराबाद जा रही थी बस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये बस मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। ये बस जैसे ही पांढुर्णा के मोहि घाट पर पहुंचती है तो तेज रफ्तार होने की वजह से डिवाइडर से टकरा गई और कंट्रोल खो कर पलट गई। हादसे के बाद 4 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बस पलटने की वजह से 3 यात्रियों की जान भी चली गई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826813973661884832
110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी बस
इस बस में सवार लोगों की मानें तो बारिश तेजी के साथ हो रही थी और बस की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे थी। डॉक्टर ने जानकारी दी है कि जिन घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया था। उनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ अन्य घायलों का इलाज जारी है।
सीएम मोहन यादव ने किया स्वेच्छा अनुदान देने का ऐलान
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “हादसे में घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिए है साथ ही बस हादसे में गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री Amit Shah तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, नक्सलवाद के मुद्दे पर बनेगी रणनीति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें