Advertisment

Pandhurna Road Accident: भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा ट्रेवल्स की बस पलटी, 3 यात्रियों ‌की‌ मौत 35 घायल

Pandhurna Road Accident: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे पांढुर्णा के मोहि

author-image
Aman jain
Accident News

Accident News

Pandhurna Road Accident: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे पांढुर्णा के मोहि घाट पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

Advertisment

हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। वहीं इस हादसे में 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बस में सवार अभिजीत कङू , सोहम कङू ने बताया कि बारिश लगातार जारी थी। बस की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की थी।

पांढुरना से लगभग 4 एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को पांढुरना सिविल अस्पताल लाया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826811284832071696

भोपाल से हैदराबाद जा रही थी बस

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये बस मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। ये बस जैसे ही पांढुर्णा के मोहि घाट पर पहुंचती है तो तेज रफ्तार होने की वजह से डिवाइडर से टकरा गई और कंट्रोल खो कर पलट गई। हादसे के बाद 4 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बस पलटने की वजह से 3 यात्रियों की जान भी चली गई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826813973661884832

110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी बस

इस बस में सवार लोगों की मानें तो बारिश तेजी के साथ हो रही थी और बस की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे थी। डॉक्‍टर ने जानकारी दी है कि जिन घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया था। उनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ अन्‍य घायलों का इलाज जारी है।

सीएम मोहन यादव ने किया स्‍वेच्‍छा अनुदान देने का ऐलान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने  सोशल मीडिया पर लिखा कि “हादसे में घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिए है साथ ही बस हादसे में गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने  के निर्देश दिए है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

Advertisment

यह भी पढ़ें-  गृहमंत्री Amit Shah तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, नक्सलवाद के मुद्दे पर बनेगी रणनीति

mp news in hindi MP news Pandhurna news Pandhurna Accident Pandhurna Bus Accident Bus Overturned in Pandhurna Pandhurna Bus Accident Update Bhopal to Hyderabad Bus एमपी न्यूज एमपी न्यूज इन हिंदी पांढुर्णा एक्सीडेंट पांढुर्णा बस एक्सीडेंट पांढुर्णा में पलटी बस पांढुर्णा बस एक्सीडेंट अपडेट पांढुर्णा न्यूज भोपाल टू हैदराबाद बस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें