Advertisment

MP Cabinet Meeting: सिंग्रामपुर में पहली ओपन एयर कैबिनेट, रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित, सीएम ने क्या कहा

MP Cabinet Meeting: सिंग्रामपुर में पहली ओपन एयर कैबिनेट होगी। ये रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित होगी। सीएम मोहन ने क्या कहा

author-image
Rahul Garhwal
Madhya Pradesh open air cabinet meeting in Singrampur Damoh Rani Durgavati MP Cabinet Meeting

MP Cabinet Meeting: दमोह के सिंग्रामपुर में मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक होगी। रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित ये पहली ओपन एयर कैबिनेट होगी। रानी दुर्गावती की जयंती पर उनके सम्मान में मंत्रिपरिषद की बैठक दमोह के सिंग्रामपुर में होगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिंग्रामपुर के लिए 5 अक्टूबर का दिन अभूतपूर्व होगा।

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1842226657542959114

सिंग्रामपुर में होंगे ये कार्यक्रम

1. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक

2. लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर

3. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर

4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर

5. विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन

6. ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान

Advertisment

7. सिंगौरगढ़ किला, निदानकुण्ड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण

रानी दुर्गावती के किले की भव्यता दिखाएगा कैबिनेट स्थल

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842242622473060739

रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है। सिंग्रामपुर में एक भव्य ओपन एयर कैबिनेट बैठक होगी, जो रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित है। कैबिनेट बैठक स्थल का डिजाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें एक किलानुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल है।

पहली बार ओपन एरिया में कैबिनेट मीटिंग

ये पहली बार है जब कैबिनेट की बैठक एक खुले क्षेत्र (ओपन एरिया) में होगी। ये रानी दुर्गावती के समय की स्थापत्य कला से प्रेरित है। यहां की आर्किटेक्चरल छत और दीवारें रानी के जीवन की संपूर्ण यात्रा को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेंगी। इसमें नारी युद्ध, प्रगतिशील शासन, और महिलाओं के सशक्तिकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को विशेष रूप से उजागर किया जाएगा। कैबिनेट स्थल में शानदार पत्थर की दीवारें, मेहराबदार खिड़कियां और एक मध्यकालीन किले की प्रामाणिकता को दर्शाने वाले तत्व शामिल होंगे।

Advertisment

गोंड कला से सजावट

कैबिनेट स्थल की सजावट गोंड कला से प्रेरित होगी, जो रानी दुर्गावती के सिंग्रामपुर क्षेत्र के गोंड समुदाय के साथ उनके गहरे संबंध को उजागर करेगी। खाद्य क्षेत्र को एक पारंपरिक गोंड गांव के आंगन की तरह सजाया गया है। मेहमान पेड़ों के नीचे बैठकर, हटा से लाए गए प्राचीन कांसे के बर्तनों में परोसे गए भोजन का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा मंत्रियों के लिए विशेष कार्यालय गोंड कला और भित्ति चित्रों से प्रेरित होकर बनाए जा रहे हैं, जो कार्य-क्षमता और सांस्कृतिक सौंदर्य का अनूठा संगम प्रस्तुत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: मैहर के शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमना सब-इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SP ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

ऐसे होगा सीएम और मंत्रियों का स्वागत

सिंग्रामपुर के भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों का स्वागत स्थानीय जनजातीय सांस्कृतिक टीम पारंपरिक शैली में करेगी। ये क्षेत्र की अनोखी परंपराओं और जीवंत आत्मा को उजागर करेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, 15-16 अक्टूबर को SCO मीटिंग में होंगे शामिल

MP Cabinet Meeting CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Cabinet meeting in Damoh Open Air Cabinet Meeting Madhya Pradesh Open Air Cabinet Meeting Cabinet Meeting in Singrampur दमोह में कैबिनेट मीटिंग ओपन एयर कैबिनेट मीटिंग मध्यप्रदेश ओपन एयर कैबिनेट मीटिंग सिंग्रामपुर में कैबिनेट मीटिंग MP Cabinet Meeting Hindi News Singrampur Cabinet Meeting Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें