Advertisment

65 साल के बुजुर्ग प्रेमी को हुआ 30 साल छोटी प्रेमिका से प्‍यार: बुढ़ापे में मोहब्‍बत ने ली जान, कहानी कर देगी आपको हैरान

MP Love Triangle: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में घटी एक घटना ने सभी को चौंका दिया है। यहां एक रेलवे विभाग से रिटायर्ड व्यक्ति को

author-image
Aman jain
MP Love Triangle

MP Love Triangle

MP Love Triangle: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में घटी एक घटना ने सभी को चौंका दिया है। यहां एक रेलवे विभाग से रिटायर्ड व्यक्ति को बुजुर्गावस्था में खुद से 30 साल छोटी एक 35 साल युवती से प्यार हो गया था। युवती की नजर बुजुर्ग की पेंशन और जमा पूंजी पर थी। आपके बता दें कि युवती का एक हमउम्र प्रेमी भी था।

Advertisment

जब बुजुर्ग ने युवती से साथ रहने की जिद की, तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली। इस साजिश का मकसद बुजुर्ग को नुकसान पहुंचाना और उसकी संपत्ति पर कब्जा करना था, जो पूरी घटना को और भी गंभीर बना देता है।

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि 65 वर्षीय घनश्याम रेलवे से रिटायर हो चुके थे और उनके पास अपनी पेंशन के साथ कुछ जमा पूंजी भी थी। उनका प्रेम प्रसंग 35 वर्षीय सोनिया नाम की युवती के साथ शुरू हुआ। सोनिया का असली मकसद बुजुर्ग की पैसे और पेंशन का फायदा उठाना था। सोनिया पहले से ही एक प्रेमी रोहित चौधरी के साथ संबंध में थी।

उसने अपने फायदे के लिए घनश्याम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और उनके साथ प्रेम संबंध बनाए रखे। जब घनश्याम ने सोनिया से अपने साथ रहने का दबाव बनाना शुरू किया, तो वह इसके लिए तैयार नहीं हुई।

Advertisment

इस स्थिति का लाभ उठाते हुए सोनिया ने अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली। इस साजिश का उद्देश्य बुजुर्ग को नुकसान पहुंचाना और उनकी संपत्ति को अपने कब्जे में लेना था।

publive-image

घनश्‍याम का मिला अधजला शव

घनश्याम की इस मोहब्‍बत में एक खौफनाक मोड़ तब आ गया जब 7 अक्टूबर को घनश्याम की अधजली लाश वनगाय हाईवे पर मिली। बुजुर्ग की मोहब्बत जानलेवा साबित हुई। आपको बता दें कि लाश की हालत देखकर पुलिस भी दंग रह गई। घनश्‍याम की पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद शव को जला दिया गया था।

पुलिस का कहना है कि इस हत्‍या को अंजाम सोच-समझकर और तैयारी कर दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया जा सके।

Advertisment

आधार कार्ड से हुई पहचान

घनश्याम के अधजले शव को देखकर पुलिस को स्पष्ट था कि मामला केवल हत्या का नहीं, बल्कि पहचान छिपाने और सबूत मिटाने का भी है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, लेकिन सबूतों के अभाव में यह मामला एक चुनौती बन गया।

पुलिस ने जले हुए मोबाइल फोन और आधार कार्ड की (MP Love Triangle) मदद से मृतक की पहचान की। इन सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने उन लोगों की तलाश शुरू की, जो इस हत्या में शामिल हो सकते थे।

publive-image

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: MP के इन जिलों में आज बारिश के आसार, रावण दहन में बारिश डाल सकती है खलल

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज से मिला सबूत (MP Love Triangle)

आपको बता दें कि मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने पता लगाया कि घनश्याम झांसी, उत्तर प्रदेश का रहनेवाला था। पुलिस ने झांसी और मऊरानीपुर के बीच 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें घनश्याम को सोनिया और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया। यह जानकारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत साबित हुई।

publive-image

सोनिया और रोहित ने काबूल किया गुनाह (MP Love Triangle)

पुलिस ने सोनिया और उसके प्रेमी रोहित चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिससे पूरी साजिश का खुलासा हो गया। सोनिया और रोहित ने माना कि उन्होंने घनश्याम को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया।

इसके बाद घनश्‍याम बेहोश हो गया। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उन्होंने शव पर तेल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। इस लव ट्रायंगल के चलते एक बुजुर्ग की जान चली गई। घनश्याम के पास पेंशन और पैसे थे, जिससे सोनिया और उसके बॉयफ्रेंड रोहित लालच में आ गए और हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड, और घनश्याम की जली हुई बाइक बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें- सीएम और गवर्नर हाउस में निकली बंदूकें: इजराइल की गन को पूजा मुख्यमंत्री ने, राजभवन में AK-47 पर फूल चढ़ाए गए

madhya pradesh news Niwari CCTV footage लव स्टोरी love triangle बुढ़ापे की मोहब्बत बुजुर्ग प्रेमी प्रेमिका लव अफेयर elderly man murder Ghanshyam murder Sonia and Rohit Chaudhary pension and money elderly love affair gruesome conspiracy charred body identity concealment attempt murder evidence burnt body iron rod attack conspiracy revealed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें