Advertisment

Madhya Pradesh News : एमपी में मिली सोने की खदान, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट, इस दिन से नीलामी शुरू

author-image
Preeti Dwivedi
Madhya Pradesh News : एमपी में मिली सोने की खदान, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट, इस दिन से नीलामी शुरू

भोपाल। Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की धरती हीरे उगलने के लिए तो फेमस है ही साथ ही साथ अब यह सोना भी उगलेगी। singroli news जी हां इसके लिए खनिज विभाग के विज्ञानियों ने सिंगरौली में गुरहर पहाड़ पर सोने की खदान खोजी है। जिसकी नीलामी शुरू कर दी गई है। जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया(जीएसआई)की रिपोर्ट के बाद खनिज विभाग ने खदान को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इतना ही नहीं सोने की इस खदान के अलावा इसमें मुख्य खनिज की 12 अन्य खदानें भी नीलामी भी की जाएंगी। जिसमें चूना पत्थर और मैगनीज, राक फास्फेट, लोह अयस्क और ग्रेफाइट भी मिले हैं।

Advertisment

यहां होगी नीलामी —
आपको बता दें इसके लिए होनी वाले नीलामी में चूना पत्थर और मैगनीज, राक फास्फेट, लोह अयस्क और ग्रेफाइट की खदानों की नीलामी की जाएगी। जिसे प्रदेश के तीन जिलों झाबुआ के खतंबा में राक फास्फेट, ग्वालियर के पनिहार में लोह अयस्क और आलीराजपुर के नेतारा में ग्रेफाइट की खदान की नीलामी की जाएगी।

एक टन पत्थर से निकलेगा इतना सोना —
आपको बता दें चट्टान से निकलने वाले एक टन पत्थर से करीब 1.03 ग्राम सोना निकलेगा। प्राप्त जानकारी के सिंगरौली के बुरहर पहाड़ पर मिली सोनी की खदान में यदि एक टन पत्थर को खोदा जाएगा तो उसमें से 1.03 ग्राम सोना निकाला जाएगा। ये खदान कुल मिलाकर 149.30 हेक्टेयर में फेली है। आपको बता दें जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा पथरीली भूमि वाले इस क्षेत्र में बीते दो साल से सोने की खोज की जा रही थी। योलाजिकल के अलावा इसमें भारत सरकार के भू-विज्ञानियों की मदद ली गई थी।

hindi news madhya pradesh topnews bhopal madhya pradesh news auction started Gold mine Gurhar mountain in Singrauli
Advertisment
चैनल से जुड़ें