आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
शाजापुर। जिले में पुलिस अधिकारीयों के सार्वजनिक एवं निजी जीवन में सदाचरण, राजकार्य के प्रति कर्तव्य निर्वहन, अनुशासन एवं आमजन के प्रति व्यवहार, एवं उनके मन में पुलिस के प्रति सद्भावना उत्पन्न करने के साथ समाज में पुलिस को किस दिशा में कैसे कार्य करना है को लेकर उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने कोतवाली थाने पर अधिकारीयो से कही।
बेहतर काम करने पर बल दिया
डीआईजी ने भय मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में काम करने व टीम वर्ग, टीम भावना से काम कर चुनौतियो को तलाश कर बेहतर काम करने पर बल दिया। उन्हाैने महिला संबधित अपराधों से निपटने तथा उन अपराधों से महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये कानूनो की जानकारियॉ देकर महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये ताकि भयमुक्त समाज निर्माण में पुलिस अपना महत्वपूर्ण रौल अच्छे से अदा कर सके। इस दौरान उन्हाैने शहर की स्थिति को लेकर संर्पूण जानकारी ली तथा आवश्यक महत्वर्पूण दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर एसपी पंकज श्रीवास्तव व एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेष कुमार शेषा उपस्थित थे।