Madhya Pradesh News: सीएम शिवराज सिंह को राखी बांधने के लिए छतरपुर की एक बहन ने 15 दिन तक पैदल यात्रा की और 400 किलोमीटर का सफर तय कर राजधानी भोपाल पहुंची. सीएम आवास पर विमला ने सीएम शिवराज को राखी बांधी.
इस दौरान सीएम ने भी अपनी बहना का सम्मान किया और वादा किया कि वो उनके घर छतरपुर जरूर आएंगे. सीएम शिवराज का राखी बांधने का सपना पूरा होने पर बेहद खुश नजर आ रही विमला ने कहा कि वो लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर आभार जताने अपने पति के साथ भोपाल आई हैं.
छतरपुर से पैदल भोपाल पहुंचे दपंति
लाड़ली बहना श्रीमती विमला छतरपुर से पैदल चलकर सीएम शिवराज को राखी बांधने आई. बहन विमला ने 15 दिन में 400 कि.मी. से अधिक दूरी तय की. छतरपुर से पैदल भोपाल पहुंचे दपंति का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान किया.
मुख्यमंत्री ने टीका कर भेंट की राशि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना को राखी बांधने के बाद टीका कर भेंट की राशि. मुख्यमंत्री ने प्रजापति दंपति को कहा कि वे छतरपुर उनके घर भी जरूर आएंगे.
‘लाड़ली बहना योजना’ से हैं प्रभावित: प्रजापति दंपति
प्रजापति दंपति ने बताया कि वे लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर आभार व्यक्त करने पदयात्रा करते हुए भोपाल तक आए हैं. श्री हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे।
रात्रि विश्राम और भोजन का मिला सहयोग
रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया। हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे. जब परिवार को योजना की पहली किश्त की राशि मिली थी तभी तय किया था कि राज्य शासन, विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पदयात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सियासी बवाल, दमोह में दर्ज हुई एफआईआर
CG Election 2023: रक्षाबंधन पर बहन..भाई से हुई नाराज, सीएम भूपेश ने ‘बहन सरोज’ को भेजा गिफ्ट
Madhya Pradesh News, Cm shivraj, Ladli bahana yojna, Mp news, cm shivraj singh chauhan, Raksha bandhan, Ladli bahana