/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MP-2-1.jpg)
शहडोल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शहडोल के शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में 24 घंटों के भीतर चार नवजात शिशुओं की मौत से हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं CMHO ने बताया, नवजात यूनिट में एक ही बच्चे की मौत हुई जबकि बाकी बच्चे 2-4 महीने के थे। जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी हम आरोप की जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1332989396987957249
बता दें कि, लगभग डेढ़ साल पहले जिला अस्पताल में एक साथ 6 बच्चों की मौत हुई थी, जिसके बाद तत्कालीन अधिकारियों को हटा दिया गया था। यह मामला भोपाल तक पहुंच गया था। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल सहित एसएनसीयू का दौरा कर स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us