Advertisment

Ujjain New Airport: उज्जैन में 750 करोड़ में बनेगा नया एयरपोर्ट, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम नायडू का ऐलान

Ujjain New Airport: मध्यप्रदेश सरकार ने महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नए एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की है। इसकी जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 के दौरान दी।

author-image
Kushagra valuskar
Ujjain New Airport: उज्जैन में 750 करोड़ में बनेगा नया एयरपोर्ट, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम नायडू का ऐलान

उज्जैन में बनेगा नया एयरपोर्ट। फोटो-एआई

Ujjain New Airport: मध्यप्रदेश सरकार ने महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नए एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की है। इसकी जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 के दौरान दी। इसके साथ ही, प्रदेश में विमानन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 5 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।

Advertisment

उज्जैन एयरपोर्ट पर 750 करोड़ रुपये का निवेश

उज्जैन में नए एयरपोर्ट के विकास के लिए फ्लाई भारती कंपनी के साथ एमओयू किया गया है। इस परियोजना में 750 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा, प्रधान एयर कंपनी ने उज्जैन और राज्य के भीतर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए 150 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है।

इंदौर से अबुधाबी और बैंकॉक सहित 5 नई उड़ानें

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ हुए समझौते के तहत इंदौर से अबुधाबी और बैंकॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, इंदौर से पटना, कोच्चि और वाराणसी के लिए घरेलू उड़ानें भी शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2025: 12 ज्योतिर्लिंग समेत देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भीड़, 44 घंटे तक खुला रहेगा महाकाल मंदिर

Advertisment

मध्यप्रदेश में 5 एविएशन एकेडमी की स्थापना

फ्रेंकफिन कंपनी ने मध्यप्रदेश में 5 एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित करने का फैसला किया है। इन एकेडमी से 6 से 7 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, भोपाल में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ऑपरेशन (एमआरओ) हब स्थापित किया जाएगा, जिसमें 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मध्यप्रदेश में हर 50 किमी पर हेलिपैड की योजना

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर 100 किलोमीटर पर हवाई पट्टी और हर 150 किलोमीटर पर कमर्शियल एयरपोर्ट बनाने की योजना है। इसके अलावा, हर 50 किलोमीटर पर हेलिपैड बनाकर एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा।

जीआई टैग प्रोडक्ट्स ने आकर्षित किया निवेशकों का ध्यान

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश के 19 जीआई टैग प्रोडक्ट्स ने निवेशकों का ध्यान खींचा। इनमें चंदेरी साड़ी, बाग प्रिंट, नागपुरी संतरा, रतलामी सेंव, कड़कनाथ मुर्गा, महेश्वरी साड़ी, और गोंड पेंटिंग जैसे उत्पाद शामिल हैं। ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) योजना के तहत इन उत्पादों को विशेष पहचान मिली है।

Advertisment

प्रदर्शनी में दिखी विविधता

समिट में मध्यप्रदेश के 52 जिलों के स्टॉल लगाए गए थे। सीहोर के शरबती गेहूं, रायसेन के बासमती चावल, और रतलाम के सेंव जैसे उत्पादों ने उद्यमियों की दिलचस्पी जगाई। ग्वालियर के सैंड स्टोन, बुरहानपुर के केले के उत्पाद, और शिवपुरी की जैकेट्स ने भी खासा आकर्षण पैदा किया।

यह भी पढ़ें-

MP टूरिज्म में 4468 करोड़ के प्रस्ताव: नेशनल पार्क, बड़े शहरों में होटल खोलेगा IHCL, इंदौर में खुलेगा इमैजिका वॉटर पार्क

Global Investors Summit 2025 Madhya Pradesh new airport Ujjain airport development Fly Bharti Ujjain airport Ujjain new airport Indore to Bangkok flights Indore to Abu Dhabi flights GI tag products Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें