Pradyuman Singh Tomar : शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। कभी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को फटकार तो, कभी नालियां साफ करना। लेकिन आज उन्होंने एक ऐसा काम किया कि चर्चा में आ गए। दरअसल ग्वालियर शहर के विनय नगर सेक्टर 2 के निवासियों ने गंदगी और कीचड़ से परेशान होकर गलियों को बंद कर दिया। जब इस बात की खबर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। और अधिकारियों को तत्काल सफाई शुरू करने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने एक युवक के कीचड़ में सने पैरों को अपने हाथों से साफ़ किया और कहा कि आपको कोई परेशानी हो इसकी जिम्मेदारी हमारी है।
मंत्री जी ने किए पैर साफ
जानकारी के अनुसार विनय नगर सेक्टर दो के निवासियों ने कल रविवार को उनके क्षेत्र की सड़कों पर बह रही कीचड़ और गंदगी से परेशान होकर गलियों को बंद कर दिया, क्षेत्रीय लोगों ने अपनी गाड़ियाँ, कुर्सियां आदि लगाकर रास्ते बंद कर दिए और चेतावनी दी कि जब तक सड़क पर बह रही कीचड़ और गंदगी साफ़ नहीं हो जाती रास्ते नहीं खोले जायेंगे। स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जब ये खबर लगी तो वे अज सोमवार को विनय नगर सेक्टर दो पहुंच गए, स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महीने पहले सीवर लाइन डाली गई तब से सड़क खुदी पड़ी है, अब पास में नाला निर्माण हो रहा है, इससे पानी सड़क पर बह रहा है जो कीचड़ का रूप ले चुका है। इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति हाथ में जूते लिए दिखाई दिए उनके दोनों पैर कीचड़ में सन चुके थे, इतना देखते ही मंत्री जी ने पानी मंगाया और युवक के पैरों को अपने हाथ से साफ किया।
आपको बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कभी टॉयलेट साफ करते दिखाई देते हैं तो कभी नाला, तो कभी किसी के दरवाजे पर बैठकर रोटी खाते दिखाई देते हैं। कई बार तो मंत्री जी को चाय के ठेले पर चाय पीते दिखाई दिए। मंत्री जी का कहना है कि मैं जनता का सेवक हूँ इनकी परेशानी दूर करना मेरी जिम्मेदारी है।