Medical Colleges Faculty Bharti: देश में अगले वर्ष (2025-26) में 5 नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रारंभ कर दी है। इनमें शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी, राजगढ़, श्योपुर, सिंगरौली और मंडला का मेडिकल कालेज शामिल है। सभी जगह 150-150 सीटें होंगी।
फैकल्टी भर्ती शुरू
बुधनी में नर्सिंग कॉलेज भी शुरू किया जाएगा। मापदंड पूरा करने में कोई कमी नहीं रह जाए, इसलिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने लगभग एक साल पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। श्योपुर और सिंगरौली में फैकल्टी भर्ती ( faculty recruitment ) शुरू हो गई है, क्योंकि मान्यता मिलने में सबसे बड़ी अड़चन फैकल्टी को लेकर ही आती है। कॉलेज भवन का निर्माण भी तेजी से चल रहा है।
32 मेडिकल कॉलेजों में अब मेडिकल की 5450 सीटें
अभी प्रदेश में 13 ऑटोनॉमस और एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। जहां MBBS की 2275 और PG की 1262 सीटें है। 5 नए मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं। इस तरह 19 सरकारी कॉलेज होंगे। सभी मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटें होंगी।
इस तरह इस बार 750 सीटें बढ़ने के बाद MBBS की 3025 सीटों पर एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इधर, 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। इस तरह इस सत्र में कुल 32 मेडिकल कॉलेजों की 5,450 सीटों पर प्रवेश होगा।