Advertisment

मध्यप्रदेश के मऊगंज छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट: हादसे में 8 बच्चे झुलसे, रसोईयां सहित एक बच्चे का पैर कटा

Mauganj  Hostel Cylinder Blast: मध्यप्रदेश के मऊगंज छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 8 बच्चे झुलसे, रसोईयां सहित एक बच्चे का पैर कटा

author-image
Manya Jain
Mauganj  Hostel Cylinder Blast

Mauganj  Hostel Cylinder Blast

Mauganj  Hostel Cylinder Blast: मध्यप्रदेश के मऊगंज में में शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 8 बच्चे झुलस गए, जबकि रसोइया और एक बच्चे का पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह दुखद घटना छात्रावास में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

रसोइये ने दी आग की जानकारी 

जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी के शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। बात करीब रात करीब 11:30 बजे की है. जब  हॉस्टल के रसोइये रहीश ने गैस रिसाव और जलन जैसी तीखी बदबू आई.

जिसके बाद रसोइये ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सभी छात्रों को इकट्ठा किया। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

इस घटना की जानकारी मिलते ही मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया.

publive-image

हादसे में घायल हुए ये बच्चे  

इस घटना में करीब 9 लोग घायल हुए हैं.इन सभी घायलों  का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में छात्रावास के...

संदीप कुमार साकेत (15) - पिता: संतोष कुमार साकेत

शिवम साकेत (16)

संदीप कुमार (17) - पिता: छोटे लाल साकेत

शिवेंद्र साकेत (15) - पिता: महेश साकेत (घटनास्थल पर एक पैर कटकर अलग हो गया)

Advertisment

प्रिंस साकेत (17) - पिता: छोटे लाल साकेत

रंजीत साकेत (18) - पिता: राजेश कुमार दीक्षांत

मोहित साकेत (16) - पिता: हरिलाल साकेत

राजराखन साकेत (16) - पिता: मेवालाल साकेत

राम रहीश कोल (33) - पिता: बृजलाल कोल (हॉस्टल का रसोईया)

रायपुर में घरेलू विवाद के चलते आगजनी: नाराज पति ने घर में लगाई आग, दंपति को बचाने पहुंचे दो 2 पुलिसकर्मी झुलसे

रायपुर के रामेश्वर नगर में एक दंपति विवाद के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी है। नाराज पति ने अपने घर में आग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और पत्नी को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग और भड़क गई। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हृदयविदारक घटना खमतराई थाना क्षेत्र में हुई। पढ़ें पूरी खबर...

Mauganj  Hostel Cylinder Blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें