/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mauganj-Hostel-Cylinder-Blast.webp)
Mauganj Hostel Cylinder Blast
Mauganj Hostel Cylinder Blast: मध्यप्रदेश के मऊगंज में में शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 8 बच्चे झुलस गए, जबकि रसोइया और एक बच्चे का पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह दुखद घटना छात्रावास में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
रसोइये ने दी आग की जानकारी
जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी के शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। बात करीब रात करीब 11:30 बजे की है. जब हॉस्टल के रसोइये रहीश ने गैस रिसाव और जलन जैसी तीखी बदबू आई.
जिसके बाद रसोइये ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सभी छात्रों को इकट्ठा किया। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IMAGE_1734235690.webp)
हादसे में घायल हुए ये बच्चे
इस घटना में करीब 9 लोग घायल हुए हैं.इन सभी घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में छात्रावास के...
संदीप कुमार साकेत (15) - पिता: संतोष कुमार साकेत
शिवम साकेत (16)
संदीप कुमार (17) - पिता: छोटे लाल साकेत
शिवेंद्र साकेत (15) - पिता: महेश साकेत (घटनास्थल पर एक पैर कटकर अलग हो गया)
प्रिंस साकेत (17) - पिता: छोटे लाल साकेत
रंजीत साकेत (18) - पिता: राजेश कुमार दीक्षांत
मोहित साकेत (16) - पिता: हरिलाल साकेत
राजराखन साकेत (16) - पिता: मेवालाल साकेत
राम रहीश कोल (33) - पिता: बृजलाल कोल (हॉस्टल का रसोईया)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें