Advertisment

दो दिन के लिए फिर से लॉक मध्यप्रदेश, जानें इस दौरान 'क्या खुलेगा-क्या नहीं'

दो दिन के लिए फिर से लॉक मध्यप्रदेश, जानें इस दौरान 'क्या खुलेगा-क्या नहीं'

author-image
News Bansal
दो दिन के लिए फिर से लॉक मध्यप्रदेश, जानें इस दौरान 'क्या खुलेगा-क्या नहीं'

MP Again Lockdown: भोपाल-इंदौर सहित मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहर अगले दो दिन के लिए फिर से लॉक होने जा रहे हैं। राजधानी भोपाल शक्रवार रात 8 बजे से लॉक हुआ है तो वहीं इंदौर शाम को 5 बजे से लॉक हो चुका है। अब मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहर सोमवार सुबह खुलेंगे जिसमें वैक्सीनेशन के लिए लोगों को छूट दी जाएगी इसके अलावा बाकी सब बंद रहेगा।

Advertisment

भोपाल में क्या खुलेगा क्या नहीं

वीकेंड लॉकडाउन में भोपाल में शनिवार और रविवार को दूध डेयरी सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी औऱ सब्जियां ठेले पर बेचने की अनुमित मिलेगी।

इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान केमिस्ट व स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान खुल सकेंगे।

बता दें, यह दिशा-निर्देश जिला प्रशासन अनलॉक के आदेश के साथ ही जारी कर चुका है। वहीं भोपाल अब सोमवार को सुबह 6 बजे ही खुलेगा।

Advertisment

इंदौर में क्या खुलेगा?

- इंदौर में शुक्रवार शाम 5:00 बजे दुकानें बंद हो गईं।
- यहां भी शनिवार-रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा।
- यहां सोमवार सुबह 8:00 बजे बाजार खुलेगा। यहां भी जरूरी सुविधाओं को छोड़कर किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं है। वैक्सीन लगाने वालों को छूट है।
- सुबह 10 बजे तक दूध मिल सकेगा, शाम को भी 5 से 8 बजे तक छूट दूध के लिए दी है।
- इसके अलावा सब्जी के ठेले भी नहीं लग सकेंगे।

इन शहरों में रहेगा प्रतिबंध

अन्य शहरों में भी प्रतिबंध जारी होशंगाबाद में भी शुक्रवार रात 10 बजे से कर्फ्यू लग जाएगा। वहीं, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा, खंडवा और गुना समेत कई जगह शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

Lockdown in MP corona curfew bhopal lockdown for two days fruits vegetables seller indore lock for two days medical shops open mp lock for two days
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें