MP Largest ISBT: इंदौर के कुमेड़ी में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाया जा रहा है। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की सौगात दिसंबर में मिलेगी। इस बस टर्मिनल से इंदौर और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ेगा। सीएम मोहन ISBT का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
101 करोड़ की लागत, दिसंबर में होगा तैयार
सीएम मोहन ने कहा कि कुमेड़ी क्षेत्र में 15 एकड़ क्षेत्रफल में 101 करोड़ रुपए की लागत से इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा ये अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) बनाया जा रहा है। ये बस टर्मिनल आगामी दिसंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में तेजी से विकास किया जा रहा है। प्रदेश के चहुंमुखी विकास की ओर ध्यान दिया जा रहा है। ये बस टर्मिनल सिंहस्थ के लिए भी बड़ी सौगात होगा। इसके माध्यम से यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधाएं मिलेंगी।
सीएम ने अधिकारियों के काम को सराहा
सीएम मोहन ने टर्मिनल से जुड़े जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने टर्मिनल के सामने ही बन रहे मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेट्रो का कार्य भी तेज गति से करते हुए पूरा करने के निर्देश दिए।
24 घंटे में आएंगी 1440 बसें
इंदौर ISBT पर लगभग 1440 बसें 24 घंटे में आएंगी। बस टर्मिनल पूरी तरह वातानुकूलित और सर्वसुविधायुक्त बनेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 14 टिकट काउन्टर रहेंगे। लगभग 1000 वाहनों की पार्किंग सुविधा भी रहेगी। यहां से गुजरात, राजस्थान, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर जैसी जगहों के लिए बसें जाएंगी। यहां 43 बस प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। 28 प्लेटफार्म जाने वाली बसों के लिए और 15 प्लेटफॉर्म आने वाली बसों के लिए निर्धारित किए गए हैं। टर्मिनल बिल्डिंग में रोज 80 हजार यात्रियों के आने की संभावना है। भीड़ वाले समय में करीब 8 हजार व्यक्ति एक साथ आवागमन कर सकेंगें। यात्री बसों के आने और जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने खत्म किया 30 फीसदी रिजल्ट वाला बैरियर
टर्मिनल बिल्डिंग में बैठ सकेंगे 500 यात्री
ISBT परिसर में लगभग 600 टू व्हीलर, 160 कार टैक्सी, 150 ऑटो रिक्शा और 50 प्राइवेट कारों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 315 4 पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बेसमेंट में भी है। टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और एयरपोर्ट की तरह VIP लाउंज भी बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया फर्जी निरीक्षक, VIP सुविधाओं का फायदा उठाने की कर रहा था कोशिश
मेट्रो स्टेशन से सीधे जुड़ा होगा ISBT
टर्मिनल ब्लॉक में टिकिट काउंटर, पूछताछ कार्यालय, पुलिस चौकी, मेडिकल रूम और क्लॉक रूम की व्यवस्था भी की गई है। पूरे टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट की तरह एयर कूलिंग सिस्टम रहेगा जो प्रदेश के किसी भी ISBT में नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए 16 रेस्टोरेन्ट, 37 दुकानें, 33 कार्यालय भवन और 2 ATM भी बनाए गए हैं। ISBT को मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़ा गया है, जिसके जरिए मेट्रो के यात्री सीधे बस स्टैंड और बस स्टैंड के यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे। आने-जाने के लिए ISBT के सामने 75 मीटर चौड़ा MR-10 और 3 तरफ 30 मीटर चौड़े रोड बनाए गए हैं। ISBT कैंपस में बारिश के पानी के रिचार्जिंग की व्यवस्था भी की गई है।