ग्वालियर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि उसने वादाखिलाफी की और इसी वजह से वह सरकार गिर गई ।
#WATCH: Kamal Nath ji was reciting Hanuman Chalisa on the day of foundation stone laying ceremony (of Ram temple). Chanting Hanuman Chalisa helps devotees, not devils: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan in Gwalior pic.twitter.com/HAIzxgqBv8
— ANI (@ANI) August 22, 2020
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश को तबाह कर दिया है। ऐसी सरकार को इस राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए ।
पीएम मोदी के कार्यों की सराहना
केंद्र सरकार की अनुच्छेद 370 हटाने समेत अनेक उपलब्धियों को गिनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के हित में हरसंभव निर्णय ले रही है। राज्य सरकार ने एक सितंबर से 37 लाख गरीबों को नाममात्र की दर पर राशन मुहैया कराने का निर्णय भी लिया है।
नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता रहे मौजूद
आपको बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां फूलबाग मैदान पर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विष्णुदत्त शर्मा,मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत कई कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।