MP News: मध्य प्रदेश में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव (Chief Information Commissioner Vijay Yadav) और तीन मुख्य सूचना आयुक्तों ने 17 सितंबर को पदभार संभाल लिया है। प्रदेश में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने वालों की पेंडिंग पड़ी 16 हजार से ज्यादा सेकंड अपीलों पर बुधवार से फिर सुनवाई शुरू होगी।
मुख्य सूचना आयुक्त ने संभाला पदभार: 5 महीने बाद 16 हजार पेंडिंग अपीलों पर आयोग में आज से सुनवाई, इतने पद अभी भी खाली#MPNews #ChiefInformationCommissioner #VijayYadav https://t.co/NBRVaGTiiO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 18, 2024
संबंधित खबर: MP के मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव: राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्तों को भी दिलाई शपथ, CM मोहन यादव रहे मौजूद
5 महीने से नहीं हुई अपीलों पर सुनवाई
आपको बता दें कि प्रदेश (MP News) में पिछले 5 महीनों से इन अपीलों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज यानी 18 सितंबर से इन अपीलों पर फिर से सुनवाई शुरू होने जा रही है।
बीते दिन राज्य पाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने राजभवन के सांदीपनी सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव (Chief Information Commissioner Vijay Yadav) के साथ ही अन्य सूचना आयुक्त वंदना गांधी, डॉक्टर उमाशंकर पचौरी और ओंकार नाथ को भी शपथ दिलाई।
समारोह में डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, विजय शाह, कृष्णा गौर, CS वीरा राणा, DGP सुधीर सक्सेना भी मौजूद थे।
इस वजह से नहीं हुई 16 हजार अपीलों पर सुनवाई
गौरतलब है कि पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त (Former Chief Information Commissioner) एके शुक्ला और सूचना आयुक्त राहुल सिंह का कार्यकाल 28 मार्च 2024 को खत्म हो गया था। इसके बाद से सूचना आयोग (information commission) पूरी तरह खाली था, जिसकी वजह से अपीलों पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी। आज से पेंडिंग 16 हजार अपीलों पर सुनवाई शुरू होगी।
इतने पद अभी भी खाली
मध्य प्रदेश सूचना आयोग (MP Information Commission) में एक मुख्य सूचना आयुक्त के साथ 10 संभागों के लिए 10 सूचना आयुक्त के पद हैं। ये नुयक्तियां होने के बाद भी अभी सूचना आयुक्त के 6 पद खाली हैं।
वहीं नए मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव (Chief Information Commissioner Vijay Yadav) पहले से रिटायर्ड IPS हैं। इससे पहले केवल रिटायर्ड IPS और रिटायर्ड न्यायिक सेवा के अफसरों को ही मुख्य सूचना आयुक्त बनने का मौका मिला है।
ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी: 13 जिलों में बाढ़, 15 में मूसलाधार वर्षा, इस दिन होगी मानसून की वापसी