भोपाल. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज आम लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्ण सावधानी बरतने का फिर से अनुरोध करते हुए कहा कि सावधानी ही कोरोना का बेहतर इलाज है।
पत्रकारों के एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि वैश्विक परिप्रेक्ष्य में ही देखें, तो कोरोना के मामले सावधानी घटने से ही बढ़ रहे हैं। सरकार तो अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है। नि:शुल्क चिकित्सा, दवा, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और अन्य सुविधाएं मुहैया करा रही है।
यह सच है कि जब से सावधानी घटी है तब से #coronavirus के मामले तेजी से बढ़े हैं। लोगों को अब और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार लोगों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरत रही है। सभी प्रकार के इलाज मुफ्त है। सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि गंभीरता से सावधानी रखें।@healthminmp pic.twitter.com/MsjSn1JGq2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 7, 2020
उन्होंने कहा कि सावधानी और परहेज रखना तो हमारे आपके हाथों में है। उन्होंने सभी से फिर अनुरोध किया कि कोरोना का इलाज सावधानी ही है और सावधानी में ही बुद्धिमानी है। इसलिए सभी कोरोना से बचने संबंधी उपायों का सख्ती से पालन करें।
रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 1700 नए मामले सामने आए और कुल संख्या 74 हजार के पार हो गई है। इनमें से 1572 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। हालांकि लगभग 56000 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस 16000 से अधिक है।