Advertisment

MP High Court News: ADJ को हाईकोर्ट की चेतावनी, गलत धाराओं में तय किए आरोप, जज को ट्रेनिंग पर भेजने के निर्देश

MP High Court News: ADJ को हाईकोर्ट ने चेतावनी दी। गलत धाराओं में आरोप तय किए थे। जज को ट्रेनिंग पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Madhya Pradesh High Court warned ADG Deepali Sharma

MP High Court News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शिवपुरी की जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपाली शर्मा को चेतावनी दी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ गलत धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।

Advertisment

प्रशिक्षण अकादमी भेजने के निर्देश

जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस देवनारायण मिश्रा की खंडपीठ ने कहा कि इस कृत्य के लिए दीपाली शर्मा को प्रशिक्षण अकादमी भेजा जाए, ताकि वे इस तरह के अत्याचार अधिनियम वाले मामलों से निपटने के गुर सीख सकें।

ADJ ने माना चूक हुई

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दुष्कर्म के आरोपी बॉबी खंगार पर एससीएसटी एक्ट भी लगा दिया था जबकि वह भी उसी जाति का है जिस जाति की पीड़िता है। हाईकोर्ट ने इस बात पर हैरानी जाहिर की कि संबंधित जज ने पूरी ट्रायल दुष्कर्म की धाराओं के साथ और एससीएसटी की धाराएं भी चलाईं और बाद में बॉबी को इस धारा से बरी कर दिया। पूर्व में हाईकोर्ट ने संबंधित जज से स्पष्टीकरण मांगा था। रजिस्ट्रार जनरल को भेजे अपने स्पष्टीकरण में जज दीपाली शर्मा ने माना कि गलत धारा लगाने में उनसे चूक हुई है।

ये खबर भी पढ़ें:उज्जैन में रेप का वीडियो बनाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार, वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Advertisment

एक आरोपी की सजा माफ

बॉबी और एक अन्य आरोपी जानी बाबू को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। दोनों की ओर से हाईकोर्ट में अपील की गई। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता रत्नभारत तिवारी ने बताया कि जानी बाबू दोनों को साथ लेकर गया था, इससे ज्यादा उसका कोई अपराध नहीं है। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जानी बाबू की बाकी सजा माफ करते हुए उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बार में लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब ऑफर करना मालिकों को पड़ा भारी, 2 बार संचालकों पर हुई FIR

Madhya Pradesh High Court MP High Court News मध्यप्रदेश हाईकोर्ट MP High Court warned ADJ Deepali Sharma मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की खबरें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ADJ दीपाली शर्मा को चेतावनी ADJ दीपाली शर्मा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें