हाइलाइट्स
- एमपी हाईकोर्ट काे मिलेंगे नए जज
- प्रदेश से 13 नामों की सिफारिश
- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम करेगा निर्णय
MP HC New Judges: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को जल्दी ही नए जज मिल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के पास प्रदेश से 13 नामों की सिफारिश की गई है। इनमें 8 वकील और 5 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। अब अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को लेना है। इस साल एमपी हाईकोर्ट को अब तक 4 नए जज मिल चुके हैं।
इस साल हाईकोर्ट को मिल चुके 4 नए जज
इस साल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को अब तक 4 नए जज मिल चुके हैं। हाईकोर्ट में कुल 53 स्वीकृत पद हैं। वर्तमान में 34 जज काम कर रहे थे। 30 जून को जस्टिस संजय द्विवेदी के रिटायर होने के बाद संख्या फिर 33 रह गई।
अगस्त में 2 जस्टिस का रिटायरमेंट
9 अगस्त को जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल और 13 अगस्त को जस्टिस पीएन सिंह सेवानिवृत्त होंगे। 25 दिसंबर को जस्टिस अचल कुमार पालीवाल का कार्यकाल समाप्त होगा।
जजों के कुल 53 पद, 20 खाली
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में कुल 53 जजों के पद हैं। 30 जून को जस्टिस संजय द्विवेदी रिटायर हुए, जिसके बाद मप्र हाई कोर्ट में जजों की संख्या फिर से 33 हो गई है। इस समय 20 पद खाली हैं। अगस्त में दो जज रिटायर होंगे। 9 अगस्त को जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल और 13 अगस्त को जस्टिस पीएन सिंह रिटायर होंगे। इसके अलावा, 25 दिसंबर 2025 को जस्टिस अचल कुमार पालीवाल रिटायर होंगे और 15 मार्च 2026 को जस्टिस अनिल वर्मा का कार्यकाल समाप्त होगा।
इनके नाम की सिफारिश
वकील कोटा : मणिकांत शर्मा, पुष्पेंद्र यादव, जय कुमार पिल्लई (जबलपुर), निधि पाटनकर, अजय निरंकारी, अमित लाहोटी (ग्वालियर), आनंद सिंह हिमांशु जोशी (इंदौर)।
न्यायिक कोटा : राजेश कुमार गुप्ता, आलोक अवस्थी, राजेश चंद्र सिंह बिसेन, बीपी शर्मा, प्रदीप मित्तल।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Rain Alert: एमपी के 30 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा असर
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों यानी करीब 30 जिलों में मंगलवार, 1 जुलाई को अति भारी या भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यहां अगले 24 घंटे में ढाई से 8 इंच तक पानी बरसेगा। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, नर्मदापुरम, सागर संभाग में सबसे ज्यादा असर रहेगा। इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…