Advertisment

MP NEWS: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

बलपुर स्थित मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को सात नए जज मिल चुके है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने 7 नए जजों को शपथ दिलाई है।

author-image
Bansal News
MP NEWS: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

MP NEWS: जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को सात नए जज मिल चुके है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने सोमवार 1 मई को 7 नए जजों को शपथ दिलाई। इसी के साथ मध्यप्रदेश के सर्वोच्च कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 37 हो चुकी है।

Advertisment

हाई कोर्ट में 16 पद खाली

बता दें कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में जजों के लिए कुल स्वीकृत पद 53 है। 7 नए जज मिलने के बाद भी हाई कोर्ट में 16 पद खाली है। बता दें कि चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की अध्यक्षता में हाईकोर्ट कॉलेजियम ने सात नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे थे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 13 अप्रैल को 7 जजों को हाई कोर्ट जज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। राष्ट्रपति की मुहर के बाद विधि एवं कानून मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर शपथ ग्रहण पर मुहर लगा दी थी।

यह भी पढ़ें… Jobs Cut Alert: खतरे में है लाखों नौकरियां, WEF की रिपोर्ट में बड़ा दावा

[caption id="attachment_214854" align="alignnone" width="1034"]Chief Justice administered oath चीफ जस्टिस रवि मलिमठ नए जजों को शपथ दिलाते हुए।[/caption]

Advertisment

इन जजों ने ली शपथ

अनुराधा शुक्ला
रूपेश चंद्र वाष्णेय
प्रेम नारायण सिंह
हिरदेश
अवनींद्र कुमार सिंह
संजीव कलगांवकर
अचल कुमार पालीवाल

इस साल रिटायर होंगे 6 जज

जहा एक तरफ 1 मई को 7 नए जजों ने हाईकोर्ट में अपना पदभार संभाला, जिससे जजों की कुल संख्या 37 हो गई। वहीं, इसी साल 2023 में 6 जज रिटायर भी हो जाएंगे। यानी एमपी हाई कोर्ट में जजों की संख्या एक बार फिर घट जाएगी।

यह भी पढ़ें… Asia cup 2023: तो कैंसल हो जाएगा एशिया कप! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Advertisment
MP news jabalpur MP High Court "7 new judges"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें