जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति ने कॉलेजियम की सिफारिश पर भेजे गए नामों पर मंजूरी दी थी। हाईकोर्ट में 6 नए जज नियुक्त किए गए हैं। बीते दिनों सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने नए जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश की थी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 पद स्वीकृत किये थे ।
18 पद अभी भी रिक्त हैं
नए जजों की नियुक्ति के बाद अब जजों की संख्या 35 हो गई है..सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने 29 जनवरी को बैठक के बाद जबलपुर के अधिवक्ता मनिंदर सिंह भट्टी, इंदौर के अधिवक्ता मिलिंद रमेश फड़के, ग्वालियर के अधिवक्ता डी डी बंसल के अलावा उच्च न्यायिक सेवा के अमरनाथ केशरवानी, प्रकाश चंद्र गुप्ता और दिनेश कुमार पालीवाल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की थी। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद जजों के नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नव नियुक्त जजों का शपथग्रहण जल्द ही आयोजित होगा। वर्तमान में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 29 जज कार्यरत हैं। छह नए जज मिलने के बाद हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 35 हो गई है। 18 पद अभी भी रिक्त हैं।