Advertisment

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में फिर आफत की बरसात, आज 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज जबलपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vikram Jain
MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में फिर आफत की बरसात, आज 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

MP Heavy Rain Alert July 2025: मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में झमाझम बरसात हुई। इटारसी में बाढ़ जैसे हालात बने तो छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच पानी गिरा। शाजापुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में अब तक औसत से 53% अधिक बारिश हो चुकी है।

Advertisment

मौसम विभाग ने आज गुरुवार को जबलपुर समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD अपडेट के अनुसार आज विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी समेत 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार इन जिलों में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

तेज बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित

मध्यप्रदेश में जारी मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिनमें छिंदवाड़ा सबसे आगे रहा। यहां महज 9 घंटे में 2.1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।

उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम और डिंडोरी समेत अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। उज्जैन में बारिश इतनी तेज रही कि कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ। वहीं भोपाल में बूंदाबांदी का दौर दिनभर चलता रहा।

Advertisment

publive-image

इटारसी में बाढ़ जैसे हालात, अस्पताल में घुसा पानी

इटारसी में जमकर हुई बारिश के बाद जगह-जगह पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां बाजार और सरकारी रेस्ट हाउस में पानी भर गया। कई घरों और अस्पताल में जलभराव हो गया। जमानी गांव का बिजली सब स्टेशन भी पानी में डूब गया, जिससे कर्मचारियों को बाहर निकालना पड़ा और बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। इधर, सिवनी मालवा के ग्रामीण इलाकों में खेतों और कच्चे रास्तों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

publive-image

बिजली गिरने से युवक की मौत

उज्जैन में भी जमकर बदरा बरसे। जिससे शहर के यातायात पर असर पड़ा। डिंडौरी में दोपहर के बाद जोरदार बारिश हुई। शाजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक कीमौत हो गई। 27 साल विशाल केवट नदी से मछली पकड़ने गया था, इस दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी में सभी कॉलेजों में स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, गीता सहित 6 ऑनलाइन कोर्स की लिस्ट जारी

Advertisment

छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा बरसात दर्ज

मध्यप्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पूरे प्रदेश को भिगो दिया है। छिंदवाड़ा में बीते 9 घंटों के भीतर 2.1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जो राज्य में सबसे अधिक है। वहीं, गुना में 1.8 इंच, नर्मदापुरम और ग्वालियर में 1.5 इंच, शाजापुर में 1.2 इंच और शिवपुरी में लगभग 0.75 इंच (पौन इंच) बारिश दर्ज की गई।

राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, दतिया, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शिवपुरी, छतरपुर के नौगांव, टीकमगढ़, बालाघाट के मलाजखंड, श्योपुर, भिंड, राजगढ़ और आगर-मालवा जैसे जिलों में भी रुक-रुक कर तेज और मध्यम बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और कई जगहों पर निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

अगले चार दिन तेज बारिश की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस समय मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम पूरी तरह सक्रिय हैं। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से अगले चार दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में कहीं अति भारी तो कहीं मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने चेतावनी दी कि निचले इलाकों में जलभराव और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
publive-image
MADHYA PRADESH weather MP Weather Report mp weather update MP Heavy Rain Alert mp rain alert rain alert today imd weather update IMD Alert MP Heavy Rainfall MP Meteorologist Dr. Divya E. Surendran Jabalpur Rain Forecast Heavy Rain Alert July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें