MP Farmer Suicide Case Harda: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां 70 वर्षीय किसान ने की आत्महत्या की है।
इसके बाद परिजन शव लेकर कलेक्टर निवास पहुँचे। मिली जानकारी की मानें तो आत्महत्या करने वाला सख्स हरदा SDM और तहसीलदार की कार्यवाही से नाराज़ था। मृतक का नाम बाबूलाल जाट है।
आपको बता दें कि मृतक का जमीन सीमांकन को लेकर पड़ोसी किसान से विवाद चल रहा था। जानकारी मिली है कि आए दिन दबंग पड़ोसी किसान से मारपीट करते थे।
हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे पर पैसे लेकर गलत आदेश पास करने और धमकाने का आरोप लगा है। ये आरोप ग्राम डग़ांवा के नीमा निवासी ने लगाया है। ये पूरा मामला टिमरनी थाने का है।
हरदा: किसान ने की आत्महत्या, SDM-तहसीलदार की कार्रवाई से नाराज होकर किया सुसाइड#MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #mpnews #harda #suicide #kisan pic.twitter.com/0MWqtqrACF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 15, 2024
खबर अपडेट की जा रही है……….
यह भी पढ़ें- नल का बिल न भरने वालों के लिए जरूरी खबर: निजी हाथों में जाएगी नल से जल योजना, पंचायतें नहीं संभाल पा रहीं काम