हाइलाइट्स
-
MP के कई जिलों में गिरे ओलों से फसले हुईं खराब।
-
निवाड़ी का किसान फूट-फूट कर रोया
-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए सर्वे के निर्देश।
MP Weather: (ओरछा से भूपेंद्र सिंह राजावत की रिपोर्ट) मध्यप्रदेश में बीते 3 दिनों से चला आ रहा ओले, बारिश और आंधी-तूफान का दौर आज थम जाएगा। बता दें, कि आज प्रदेश के 16 जिलों में ओले गिरे तो कई जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ तेज बारिश हुई। ओले गिरने से फसलों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं निवाड़ी जिले के कई किसान अपनी फसल को चौपट देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ओरछा में ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद, फूट-फूटकर रोने लगे पीड़ित किसान!#orchha #kisan #fasal #cropruined #Farm #kisan #MPNews #MadhyaPradeshNews #BREAKING @DrMohanYadav51 @jitupatwari @UmangSinghar @Aidalsinghkbjp pic.twitter.com/fCNrH4jHJ5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 3, 2024
CM मोहन यादव ने जहां ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हुईं है, वहां सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि को लेकर संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं।@DrMohanYadav51
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 2, 2024
आपको बता दें, कि अगले 2 दिन बाद यानि की 5 मार्च को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में फिर से बारिश हो सकती है। तो वहीं मौसम विभाग ने आज रविवार (3 मार्च) को ग्वालियर, रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।
आज रविवार सुबह सीधी सिंगरौली, पांढुरना, सिवनी, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, निवाड़ी, टीकमगढ़, शहडोल में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। साथ ही 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की आंधी की रफ्तार रही।
इससे पहले शनिवार को (MP Weather) मौसम का मिजाज बदला रहा। गुना, अशोक नगर और शिवपुरी समेत कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे। राजधानी भोपाल, हरदा और मुरैना में भी बारिश हुई।
संबंधित खबर:Weather Forecast: इन दो राज्यों में आंधी-पानी की चेतावनी, Delhi-NCR में फिर बदला मौसम, जानें IMD का अलर्ट
इन जगहों पर गिरे ओले
तेज ओले- खजुराहो, ओरछा, पन्ना, चित्रकूट, ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़,
मध्यम ओले- मुरैना, श्योपुर कला, कूनो, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नीमच
भोपाल-जबलपुर समेत 20 जिलों में बदला रहा मौसम
बीते दिन शनिवार को (MP Weather) गुना में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ करीब 15 मिनट तक बारिश हुई। साथ ही जमकर ओले भी गिरे। गुना के ही बमोरी में आंधी चली। इसी के साथ बारिश शुरू हो गई। पुरापोसर गांव में ओले भी गिरे।
अशोकनगर में शाम को गरज-चमक के साथ बारिश के साथ ओले भी गिरे। कई जगह 3 से 5 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे हैं। इसके अलावा दोपहर में शिवपुरी में भी तेज बारिश हुई। दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, सतना, सिवनी, भोपाल, उमरिया, बैतूल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी समेत 20 से ज्यादा जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा।