Advertisment

मध्यप्रदेश में मिली 9वीं शताब्दी की प्राचीन प्रतिमा, पुरातत्व विभाग ने लिया कब्जे में

मध्यप्रदेश में मिली 9वीं शताब्दी की प्राचीन प्रतिमा, पुरातत्व विभाग ने लिया कब्जे में Madhya Pradesh Gyaraspur Ancient statue of ninth century found in vkj

author-image
deepak
मध्यप्रदेश में मिली 9वीं शताब्दी की प्राचीन प्रतिमा, पुरातत्व विभाग ने लिया कब्जे में

शुभम जैन/ग्यारसपुर : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील पुरातत्व संपदा की भरमार शुरू से ही देखने को मिलती है। ग्यारसपुर में ही विश्व प्रसिद्ध माला देवी मंदिर, हिंडोला तोरणा बाजरा मठ एवं ग्वालियर के म्यूजियम में रखी विश्व सुंदरी शाल भंजिका की मूर्ति भी ग्यारसपुर से मिली थी और अन्य पुरातत्व अवशेष भी ग्यारसपुर में पाए जाते हैं।

Advertisment

publive-image

बीते दिनेां ग्यारसपुर के बिजासन मंदिर के समीप पहाड़ी पर ग्रामीणों को एक मूर्ति मिली है। बताया जा रहा है कि प्रतिमा 9वी/10 वीं शताब्दी की हो सकती है। मूर्ति मिलने की सूचना पुरातत्व विभाग को दी गई जिसके बाद पुरात्तव विभाग ने मूर्ति अपने कब्जे में ले ली है। जिला पुरातत्व अधिकारी नम्रता यादव द्वारा जहां से मूर्ति निकली है वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की और अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी।

publive-image

वहीं इतिहास के जानकार सुरेंद्र मालवीय से जब इस संबंध में हमने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा जैन धर्म के तीर्थंकर नमीनाथ/पदम प्रभु की हो सकती है, क्योंकि उपरोक्त प्रतिमा पर कमल का चिन्ह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और ग्यारसपुर का इतिहास भी जैन धर्म से जुड़ा हुआ रहा है। यहां माला देवी एवं बाजरा मठ जो की प्रसिद्ध प्राचीन इमारतों में भी जैन धर्म के तीर्थंकरों की खंडित प्रतिमाएं विराजमान है। वही ग्रामीणों ने जिस जगह यह मूर्ति पाई गई है वहां एवम् हैदर गढ़ के समीप मृगननाथ धाम जहां 10 वीं शताब्दी की बराह सहित अन्य प्रतिमाएं मिली है। आंशका जताई जा रही है कि अगर उस जगह पर खुदाई की जाए तो अन्य मूर्तियां भी मिल सकती है। क्योंकि वहां पर अन्य अवशेष भी दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment

News chhattisgarh news hindi news Breaking News today news latest news madhya pradesh news top news Live News vidisha news vidisha accident news zee news vidisha news today Gyaraspur news Statue found in Gyaraspur Vidisha Gyaraspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें