Advertisment

Gwalior News: पैर में गोली मार सराफा कारोबारी से लूटा 16 लाख का सोना, पुलिस ने पकड़े बदमाश, जानें क्‍या है पूरा मामला

Gwalior Robbery News: सोमवार रात ग्वालियर में एक सराफा कारोबारी से लूट की घटना घटी है। दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी पर बाइक सवार

author-image
Aman jain
Gwalior Robbery News

Gwalior Robbery News

Gwalior Robbery News: सोमवार रात ग्वालियर में एक सराफा कारोबारी से लूट की घटना घटी है। दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला किया। एक बदमाश ने व्यापारी पर गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। इसके बाद दूसरे बदमाश ने गहनों और कैश से भरा बैग छीना और फरार हो गए।

Advertisment

पुलिस ने कि कार्रवाई

आपको बता दें कि घटना के कुछ घंटों बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने खेरिया मोदी गांव के पास लूट करने वाले बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

मुठभेड़ में मुरैना का शातिर बदमाश अरुण चौहान घायल हो गया, जिसे घुटने के नीचे गोली लगी। अरुण के साथ उसके दो साथी प्रमोद जाटव और राधास्वामी जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1838410804825051495

क्‍या था पूरा मामला

महाराजपुरा शताब्दीपुरम निवासी सराफा कारोबारी पुष्पेंद्र सोनी और उनके 30 वर्षीय बेटे चाहत सोनी की महाराजपुरा कुशवाह मार्केट में "श्री रामराजा ज्वेलर्स" के नाम से ज्वेलरी शॉप है।

Advertisment

सोमवार रात करीब 10 बजे, पिता और पुत्र दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। पिता सड़क पार कर डिवाइडर के पास खड़े थे, जबकि बेटा चाहत दुकान पर ताला लगाकर 200 ग्राम सोना और 1 लाख रुपये नकद बैग में रख रहा था।

जैसे ही चाहत अपनी गाड़ी उठाने की कोशिश कर रहा था, बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। उनमें से एक ने चाहत पर गोली चला दी, जो उसकी जांघ में लगी, और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उसका बैग छीना और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पिता ने बेटे की मदद के लिए दौड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी राकेश कुमार सगर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: दालों के भावों में आया सुधार, सोने में 100 रुपए का उछाल, चांदी 200 रुपए टूटी, जानें बाजार के ताजा भाव

CCTV कैमरे में कैद वीडियो (Gwalior Robbery News)

पुलिस ने सराफा कारोबारी के पड़ोस की दुकान पर लगे CCTV कैमरे चेक किए, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में बाइक सवार बदमाश आते हुए और गोली मारकर बैग छीनते नजर आ रहे हैं। जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे यह स्पष्ट है कि उन्होंने पहले से पूरी रैकी की थी। बदमाशों को व्यापारी की गतिविधियों और समय की पूरी जानकारी थी, जिसके आधार पर उन्होंने लूट की योजना बनाई।

publive-image

घात लगाकर वारदात को दिया अंजाम

बदमाशों को पूरी जानकारी थी कि सराफा कारोबारी रोजाना दुकान बंद करने के बाद सोना और कैश लेकर शताब्दीपुरम की ओर जाता है। इसी वजह से बदमाशों ने डीडी नगर पुलिस चौकी की ओर से आकर घात लगाई और वारदात को अंजाम देने के बाद शहर की तरफ भाग गए।

Advertisment

पुलिस जांच में यह भी संकेत मिला है कि जिस रूट से बदमाश भागे, वह उनके मुरैना से होने का इशारा करता है। बदमाशों ने वारदात में अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया था।

किया था 10 हजार का इनाम घोषित

इस मामले में ग्वालियर के आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तत्काल आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: मुंबई के सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट में चूहों का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

madhya pradesh मध्य प्रदेश mp news in hindi MP news Gwalior ग्वालियर Jewelry Businessman Robbery Jewelry Businessman Gwalior Robbery ग्वालियर लूट सराफा कारोबारी सराफा कारोबारी से लूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें