कांग्रेस पर जमकर बरसे सिंधिया-शिवराज, कहा- नहीं निभाया अपना वादा -

कांग्रेस पर जमकर बरसे सिंधिया-शिवराज, कहा- नहीं निभाया अपना वादा

ग्वालियर. बीजेपी के तीन दिवसीय महासदस्यता अभियान के दूसरे दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के लीडरशीप पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संविधान नहीं है। यहां तो अध्यक्ष पद पर कोई निर्णय नहीं है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी को कांग्रेस का बंटाधार बता दिया।

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ के पास कैबिनेट मंत्रियों के लिए समय नहीं था। जब मुरैना और मंदसौर में बाढ आई थी, तब कमलनाथ वल्लभ भवन में बैठे थे और लोगों के बीच सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान थे।

सिंधिया ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस में जमकर भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, कुर्सी के सेवक नहीं। मुझसे कहा गया कि उप मुख्यमंत्री बनो लेकिन मैने इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे कुर्सी की लालच नहीं थी।

सिंधिया ने कहा कि मेरा सिक्स सेंस पहले से ही कह रहा था, ये लोग प्रदेश का क्या हाल करेंगे। यही कारण है कि मैं इनकी करतूतों का हिस्सा नहीं बनना चाहता था।

उन्होंने कहा कि हमारी आशा थी कि प्रगतिशील सरकार बनेगी, लेकिन 15 महीने की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया। सिंधिया ने आगे कहा कि पिछले 5 महीनों में बहुत कुछ अच्छा गुजरा है और आगे भी अच्छा गुजरेगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password