भोपाल। मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल लंदन दौर पर गए हैं। यहां पर राज्यपाल को अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार के नवाजा गया है। इस सम्मान का आयोजन लंदन में स्थित ब्रिटिश पार्लियामेंट में किया गया है। सम्मान मिलने पर राज्यपाल सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि उत्कृष्ट एवं असाधारण कार्य का अभिनंदन ही मानवता के विकास का आधार है।
उत्कृष्ट कार्यों की प्रसंशा करना समाज की जिम्मेदारी :राज्यपाल
मानवीय जीवन को बेहतर बनाने के लिए हो रहे सकारात्मक प्रयासों और उत्कृष्ट कार्यों की प्रसंशा करना समाज की जिम्मेदारी है। राज्यपाल ने आगे कहा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा जो पहल की जा रही है वह वाकई प्रशंसा के योग्य है इससे समाज में शांति और सद्भाव के प्रयासों को प्रसार मिलेगा।
फ्रेंड्स ऑफ़ एम.पी. संगठन से मिले राज्यपाल पटेल
इस दौरान ने राज्यपाल ने कहा कि उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान करने से हमारे युवाओं में विजेताओं के उत्कृष्ट कार्यों को अपनाने का जज्बा रहता है। साथ ही युवाओं में नए कीर्तिमान गढ़ने की प्रेणना भी मिलती है। इसके अलावा राज्यपाल ने अपने लंदन प्रवास के दौरान मप्र के फ्रेंड्स ऑफ़ एम.पी. संगठन सदस्यों से भी मुलाकात की।
ये भी पढ़ें:
Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार, Bhopal News, MP News, Governor Mangubhai Patel, International Excellence Award,