/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-State-Level-Teacher-Award.webp)
Bhopal State Level Teacher Award
Bhopal State Level Teacher Award: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती हाॅल में आज यानी शुक्रवार को एक भव्य राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में प्रदेश के 14 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान (Money For Uniform) के लिए सम्मानित किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया।
सम्मानित शिक्षकों में 8 प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षक शामिल हैं, जबकि 6 शिक्षक उच्चतर माध्यमिक श्रेणी से हैं। यह समारोह शिक्षकों की मेहनत और प्रतिबद्धता को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
यह भी पढ़ें- MP Chhatarpur News: छतरपुर में मासूम की हत्या कर मां ने दी जान, गला दबाकर बेटी को उतारा मौत के घाट, जानें मामला
एक क्लिक में ट्रांसफर किए 324 करोड़ (Bhopal State Level Teacher Award)
इस कार्यक्रम के दौरान नि:शुल्क गणवेश योजना के अंतर्गत प्रदेश के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों (Governor Mangubhai Patel) में लगभग 324 करोड़ रुपए की राशि एक सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की गई। यह राशि छात्रों की यूनिफॉर्म की सुविधा के लिए प्रदान की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-48.webp)
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पहले शिक्षक दिवस (Money For Uniform) के अवसर पर यानी 5 सितंबर को आयोजित किया जाने वाला था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा था।
शिक्षकों का ऐसे हुआ सम्मान
इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। समारोह में सम्मानित सभी शिक्षकों को 25 हजार रुपए की सम्मान राशि, शाल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
https://twitter.com/JansamparkMP/status/1849714054194983087
इसके अलावा पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षकों को विशेष सम्मान राशि के रूप में 11 हजार रुपए दिए गए। यह पहल शिक्षकों के प्रति सरकार की सराहना और उनकी मेहनत को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-50.webp)
तीन स्टूडेंट्स का किया विशेष सम्मान
समारोह में तीन विद्यार्थियों को विशेष सम्मान निधि से नवाजा गया। भिंड जिले के उद्योतगढ़ के कक्षा 10 के विद्यार्थी दीपक वर्मा को राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 25 हजार रुपए की विशेष सम्मान निधि दी गई।
इसके अलावा बालाघाट जिले के लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर को राष्ट्रीय स्तर पर पांचवे स्थान पर रहने के लिए 15 हजार रुपए और भोपाल के कक्षा 7 के विद्यार्थी आरुष नाग को 31वें स्थान के लिए 15 हजार रुपए की विशेष सम्मान निधि दी गई।
इन विद्यार्थियों के साथ ही उनके गाइड शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी सराहा गया।
प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी के सम्मानित शिक्षक (Bhopal State Level Teacher Award)
प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी में सम्मानित किए गए शिक्षकों में दमोह जिले के शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया की शिक्षिका शीला पटेल, शाजापुर जिले के शासकीय नवीन प्रायमरी स्कूल ताजपुर के शिक्षक वैभव तिवारी, ग्वालियर जिले के शासकीय माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार के शिक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला कउआखेड़ा के शिक्षक राकेश कुमार मालवीय, गुना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला समरसिंगा के शिक्षक राजीव कुमार शर्मा, राजगढ़ जिले के बांगुपरा शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार दांगी, खंडवा जिले की शासकीय प्राथमिक शाला झूमरखाली की शिक्षिका नीतू ठाकुर, और सिवनी जिले के शासकीय प्राथमिक शाला भीरा खंडवा के शिक्षक संजय कुमार रजक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- अब टीवी देखना होगा महंगा: मोबाइल रीचार्ज के बाद अब केबल टीवी के बड़े दाम, ग्राहकों पर पड़ेगा बढ़ी कीमतों का भार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें