Advertisment

बाजार से सस्‍ती प्‍याज बेच रही सरकार: भोपाल और इंदौर में यहां लगा बाजार, 1 ग्राहक को मिलेगी 2 किलो प्‍याज, जानें रेट

MP Government Selling Onion: भोपाल में प्याज की कीमतें आम लोगों की आंखों में आंसू लाने वाली हो गई हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर में ये

author-image
Aman jain
MP Government Selling Onion

MP Government Selling Onion

MP Government Selling Onion: भोपाल में प्याज की कीमतें आम लोगों की आंखों में आंसू लाने वाली हो गई हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर में ये कीमतें बढ़कर 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। आशंका है कि आने वाले दिनों में प्याज और भी महंगा हो सकता है।

Advertisment

इस महंगाई से थोड़ी राहत देने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने 35 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचना शुरू किया है। भोपाल और इंदौर में इसकी बिक्री की शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन हर ग्राहक को एक बार में केवल 2 किलो प्याज ही खरीदने की अनुमति है।

आम जनता को मिल रही राहत

मध्यप्रदेश में एनसीसीएफ ने प्याज की अच्छी मात्रा में खरीदी की है, जिससे अब इसे सस्ते रेट पर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। शाखा प्रबंधक अपर्णा सिंह के अनुसार, भोपाल और इंदौर में सस्ती प्याज की बिक्री शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य शहरों में भी यह योजना लागू की जाएगी।

publive-image

इस कदम के फायदे यह हैं कि आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी (Madhya pradesh Government selling onions)  और उन्हें कम दाम में प्याज उपलब्ध होगा, जिससे उनकी दैनिक जरूरतों का बोझ कम होगा। हालांकि एक सीमा तय करने की वजह से (प्रति ग्राहक सिर्फ 2 किलो प्याज), हर किसी की जरूरतें पूरी नहीं हो पाएंगी, खासकर उन परिवारों की जो बड़ी मात्रा में प्याज खरीदते हैं।

Advertisment

भोपाल में यहां मिल रही प्‍याज

भोपाल में एनसीसीएफ ने सस्ती प्याज बेचने के लिए शहर के प्रमुख इलाकों में स्टॉल लगाए हैं। इसमें अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट और एमपी नगर समेत कुल 5 जगहों पर स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा 11 नंबर बस स्टॉप के पास अरेरा कॉलोनी में स्थित ऑफिस के सामने भी एक स्टॉल लगाया गया है।

यहां प्याज की आपूर्ति वैन के माध्यम से की जा रही है, जो सुबह से (Madhya pradesh Government selling onions) शाम तक लोगों को प्याज उपलब्ध कराती है। पिछले तीन दिनों में 200 क्विंटल से ज्यादा प्याज बेचा जा चुका है, जिससे बड़ी संख्या में लोग सस्ते दामों पर प्याज खरीद पा रहे हैं और महंगाई से राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में सिलेंडर ब्लास्ट: बुलंदशहर में धमाके से मकान गिरा, 6 लोगों की गई जान, कई मलबे में दबे

Advertisment

इंदौर में भी मिल रही प्‍याज

इंदौर में भी एनसीसीएफ ने चलित स्टॉल की व्यवस्था की है, जहां वैन घूम-घूमकर लोगों को सस्ती रेटों में प्याज उपलब्ध करा रही हैं। इससे अधिक से अधिक लोगों तक सस्ते प्याज पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

आने वाले दिनों में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस योजना को शुरू करने की योजना है, ताकि राज्य भर में प्याज की महंगाई से राहत मिल सके।

बाजार में है ये रेट

भोपाल की करोंद सब्जी मंडी में प्याज के थोक भाव 30 से 40 रुपए प्रति किलो तक (Madhya pradesh Government selling onions) पहुंच गए हैं, जबकि फुटकर बाजार में यह 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अच्छी क्वालिटी का प्याज इससे भी ज्यादा महंगा है। करोंद मंडी सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से प्याज की आवक कम हो रही है।

Advertisment

इसके अलावा, कई जगहों पर बारिश की वजह से नई फसले खराब हो गई हैं। जब तक नई फसल की अच्छी आवक शुरू नहीं होती, तब तक प्याज के दाम में राहत की उम्मीद नहीं है और यह महंगा बना रहेगा।

सरकार बेच रही इस रेट प्‍याज

महंगाई से राहत देने के लिए एनसीसीएफ ने भोपाल और इंदौर में 35 रुपए प्रति किलो के दर से प्याज बेचना शुरू किया है। एनसीसीएफ के अधिकारियों का कहना है कि प्याज की महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार और एनसीसीएफ मिलकर काम कर रहे हैं।

जब तक बाजार में प्याज के दाम नहीं घटते, तब तक यह सस्ती प्याज उपलब्ध करवाई जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल प्याज 25 रुपये प्रति किलो में बेचा गया था, लेकिन इस साल दरों में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश: मदरसे बंद करने पर SC ने लगाई रोक, पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का सरकारी स्कूलों में नहीं होगा ट्रांसफर

MP big news MP news Madhya pradesh Government selling onions selling onions Government selling onions Bhopal and Indore selling onions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें