Advertisment

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला: रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा वेतन वृद्धि का फायदा, पेंशन पर असर नहीं

MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब रिटारमेंट के बाद भी उनको वेतन वृद्धि का फायदा मिलेगा जिससे उनकी पेंशन पर असर नहीं पड़ेगा।

author-image
Rahul Garhwal
Madhya Pradesh Government Employees salary increase benefit after retirement MP Govt Employees News

MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब रिटारमेंट के बाद भी उनको वेतन वृद्धि का फायदा मिलेगा जिससे उनकी पेंशन पर असर नहीं पड़ेगा। सरकारी कर्मचारियों का रिटायरमेंट 30 जून या 31 दिसंबर को होने पर 1 जुलाई या 1 जनवरी को काल्पनिक वेतन वृद्धि स्वीकृत की जाएगी।

Advertisment

देखें आदेश

MP Govt Employees salary increase benefit

MP Govt Employees salary increase benefit after retirement

पात्रता के अनुसार काल्पनिक वेतन वृद्धि

मध्यप्रदेश शासन के आदेश में लिखा है कि 15 मार्च 2024 को न्यायालयीन निर्णयों के आधार पर 30 जून या 31 दिसम्बर को सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों को 1 जुलाई या 1 जनवरी की स्थिति में उनकी पात्रता के अनुसार काल्पनिक वेतनवृद्धि स्वीकृत की जाकर पेंशन के निर्धारण और पुनरीक्षण के लिए स्वीकृति आदेश जारी करने के संबंध में प्रशासकीय विभाग को अधिकृत किया गया
है।

इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मध्यप्रदेश में 30 जून को सेवानिवृत्त हुए या होने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवा में नियत वार्षिक वेतनवृद्धि 1 जुलाई निर्धारित होने पर पेंशन की गणना के लिए 1 जुलाई की स्थिति में और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए या होने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनकी शासकीय सेवा अवधि में नियत वार्षिक वेतनवृद्धि 1 जनवरी निर्धारित होने से पेंशन की गणना के लिए 1 जनवरी की स्थिति में एक काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि का फायदा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: जब मध्यप्रदेश के मंत्री को मिली एक छात्रा: लखन पटेल ने पूछा- साइकिल मिली ? बोली- नहीं, जानें फिर क्या हुआ

Advertisment

पेंशन पर असर ना हो, सिर्फ इसलिए वार्षिक वेतनवृद्धि

सरकारी कर्मचारियों की सेवा अवधि में नियत पात्रता 1 जनवरी या 1 जुलाई ( जैसी स्थिति हो) की काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति के आधार पर सिर्फ पेंशन का निर्धारण और पुनरीक्षण होगा। काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि पेंशन के अतिरिक्त अन्य सेवानिवृत्ति लाभों, उपदान और अवकाश नगदीकरण आदि की पुनर्गणना में मान्य नहीं होगी। काल्पनिक वेतनवृद्धि के फलस्वरूप बढ़ी हुई पेंशन का फायदा 1 मई 2023 को या उसके बाद की तारीख से ही प्रभावशील होगा । 30 अप्रैल 2023 से पहले की अवधि के लिए बढ़ी हुई पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP News:पं.धीरेंद्र शास्त्री ने की दलित पुजारियों की वकालत,सभी शंकराचार्य और आचार्यों से किया आह्वान

madhya pradesh government employees MP Govt Employees News MP govt employees MP Govt Employees salary increase benefit after retirement Madhya Pradesh Government Employees News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें